‘ब्लैक पैंथर’ के एक्टर चैडविक बोसमैन का 43 साल की उम्र में निधन, Black Panther star Chadwick Boseman dies at 43. कोरोना (Corona) काल में लगातार फिल्मी दुनिया से बुरी खबरें सामने आ रही हैं. फिल्म ‘ब्लैक पैंथर (Black Panther)’ में मुख्य किरदार निभाने वाले एक्टर चैडविक बॉसमैन (Chadwick Boseman) का कैंसर के कारण निधन हो गया है.
Black Panther Star Chadwick Boseman Passes Away
शुक्रवार को उन्होंने लॉस एंजिल्स में अपने घर में ही उन्होंने अंतिम सांस ली। परिवार द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल स्टेटमेंट के मुताबिक, चैडविक करीब चार साल से कोलोन कैंसर से जूझ रहे थे।
चैडविक को 2016 में तीसरे स्टेज का कोलोन कैंसर डायग्नोज हुआ था, जो 2020 आते-आते चौथी स्टेज में पहुंच गया था। उन्होंने इसके लिए कई सर्जरी और कीमोथेरेपी कराई। हालांकि, ट्रीटमेंट के दौरान भी उन्होंने काम से ब्रेक नहीं लिया। इस अवधि में उन्होंने ‘मार्शल’, ‘डा 5 ब्लड्स’ और ‘मा रेनीज ब्लैक बॉटम’ जैसी फिल्मों में काम किया। ‘डा 5 ब्लड्स’ और ‘मा रेनीज ब्लैक बॉटम’ लॉकडाउन के चलते रिलीज नहीं हो पाईं।