Ben Stokes: फाइनल मैच में सिगरेट पीकर बेन स्‍टोक्‍स ने इंग्‍लैंड को बनाया था विश्‍व चैंपियन!

0
136
Ben Stokes Took a Cigarette Break Ahead of 2019 World Cup Final Super Over.
Ben Stokes Took a Cigarette Break Ahead of 2019 World Cup Final Super Over.

Ben Stokes: फाइनल मैच में सिगरेट पीकर बेन स्‍टोक्‍स ने इंग्‍लैंड को बनाया था विश्‍व चैंपियन!. Ben Stokes Took a Cigarette Break Ahead of 2019 World Cup Final Super Over.

  • बेन स्टोक्स को लेकर हुआ खुलासा, वर्ल्डकप सुपरओवर से पहले ‘सिगरेट’ पीने चले गए थे
  • इंग्लैंड की विश्व कप (World Cup 2019) जीत से संबंधित एक नयी किताब में बताया गया है कि स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में सुपर ओवर से पहले खुद को तनावमुक्त करने के लिये ‘सिगरेट ब्रेक’ लिया था

  • 2019 में आज ही के दिन इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर अपना पहला विश्व कप जीता था।
2019 World Cup Final
2019 World Cup Final

 

Ben Stokes Took a Cigarette Break

  • मोर्गन मैन : द इनसाइड स्टोरी ऑफ़ इंग्लैंड राइज़ ऑफ़ क्रिकेट वल्र्ड कप ह्यूमिलेशन टू ग्लोरी खिताब में यह खुलासा हुआ है। लेखक निक हाउल्ट और स्टीव जेम्स ने किताब में लिखा है- सुपर ओवर के शोर में एक शांत जगह ढूंढना मुश्किल था, 27,000 समर्थकों और टेलीविजन कैमरों के साथ एक मैदान भरा हुआ था। लॉन्ग रूम और सीढिय़ों से लेकर ड्रेसिंग रूम तक सभी खिलाडिय़ों का पीछा कर रहे थे।
  • इसमें कहा गया है, ‘‘लेकिन बेन स्टोक्स कई बार लार्ड्स में खेल चुका था और इसके चप्पे चप्पे से वाकिफ था. जब इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में तनाव कम करने की कोशिश कर रहे थे और रणनीति तैयार करने में लगे थे तो तब स्टोक्स ने अपने लिये शांति के कुछ पल निकाले. ” किताब के अनुसार, ‘‘वह धूल और पसीने से लथपथ था. उसने तनाव भरे क्षणों में दो घंटे 27 मिनट तक बल्लेबाजी की थी.
  • स्टोक्स ने क्या किया, वह वापस इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में गया और शॉवर लेने के लिये चला गया. वहां उसने सिगरेट जलायी और कुछ मिनट शांति से बिताये. ” स्टोक्स को उनकी नाबाद 84 रन की पारी के लिये मैन आफ द मैच चुना गया. उन्होंने सुपर ओवर में भी आठ रन बनाये थे जिससे इंग्लैंड यादगार जीत दर्ज करने में सफल रहा.
  • इंगलैंड ने यह मैच बाऊंड्री काऊंट नियम के आधार पर जीता क्योंकि दोनों टीमों ने सुपरओवर में भी 15-15 रन बनाए थे।

ref 1 2