HomeBasant PanchamiBasant Panchami Wishes In Hindi

Basant Panchami Wishes In Hindi

Basant Panchami Wishes In Hindi. जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत,
प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग,
बसंत पंचमी की बधाई…!

 

Happy Basant Panchami Wishes in Hindi

  • सरस्वती पूजा का प्यारा त्योहार
    जीवन में लाएगा खुशी अपार
    सरस्वती विराजे आपके घर
    शुभ कामना हमारी करें स्वीकार
    बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
  • वीणा लेकर हाथ में,
    सरस्वती हो आपके साथ में,
    मिले मां का आशीर्वाद आपको
    हर दिन, हर वार,
    हो मुबारक आपको
    वसंत पंचमी का त्योहार…
  • फूलों की वर्षा,
    शरद की फुहार,
    सूरज की किरणे,
    खुशियों की बहार
    मुबारक हो आप सबको,
    बसंत पंचमी का त्योहार
    बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
  • सरस्वती को तुम दे दो विदाई, बसंत की अब ऋतु है आई
    फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई
    बागों में बहार है आई, भंवरों की गुंजन है लाई
    उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई
    देखो अब बसंत है आई
    Happy Basant Panchami
  • बहारों में बहार बसंत
    मीठा मौसम मीठी उमंग
    रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग
    तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग
    Happy Basant Panchami
  • बुद्धि विद्या देहु मोहि
    सुनहु सरस्वती मातु
    राम सागर अधम को
    आश्रय तू ही देदातु
    आप सब को बसंत पंचमी की बधाई
    Happy Basant Panchami
  • हलके-हलके से हो बादल, खुला-खुला सा आकाश
    मिल कर उड़ाएं पतंग अमन की
    आओ फैलाएं खुशियों का पैगाम
    Happy Basant Panchami
  • सहस शील हृदय में भर दे
    जीवन त्याग से भर दे
    संयम सत्य स्नेह का वर दे
    माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे
    बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Best wishes for basant panchami in hindi

  • हल्के-हल्के से हो बादल, खुला-खुला सा आकाश
    मिलकर उड़ाएं पतंग अमन की
    आओ फैलाएं खुशियों का पैगाम
    हैप्पी वसंत पंचमी
  • जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत
    प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग
    बसंत पंचमी की बधाई…!
  • मौसम की नजाकत है
    हसरतों ने पुकारा है
    कैसे कहे की कितना याद करते है
    यह संदेश उसी याद का एक इशारा है
    Happy Basant Panchami
  • पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग
    रंग बरसे पीले और छाए सरसों की उमंग
    जीवन में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग
    आपके जीवन में बनी रहे खुशियों की तरंग
    Happy Basant Panchami
  • उमंग दिल में और आँखों में है प्यार
    खुशियाँ लेकर आया बसंत का त्योंहार
    शरद की फुहार, किरणें सूरज की
    हो शुभकामना आपको बसंत की
    बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
  • लो फिर बसंत आई, फूलों पे रंग है लाई
    बज रहे हैं जल तरंग, दिल पे उमंग है छाई
    खुशियों को लेकर संग है आई
    लो फिर बसंत है आई
    Happy Basant Panchami
  • सर्दी को तुम दे दो विदाई, बसंत की अब ऋतु है आई
    फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई
    बागों में बहार है आई, भंवरों की गुंजन है लाई
    उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई
    देखो अब बसंत है आई
    Happy Basant Panchami
Rahul
Hi, I am a blogger. I created this blog to share Quotes, SMS, Wishes, Pics, Images, Shayari, Status, wallpaper.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Riya sharma on Maa Shayari Images Hindi
nagendra singh on Yaadein Shayari In Hindi
whatsapp status market on maharana pratap ki photo, quotes