अमेरिका के टेक्सास में गोलीबारी, दो पुलिस कर्मियों की मौत

0
108
Authorities Say Shootout In South Texas (Us) Border Town Leaves 2 Police Officers Dead
Authorities Say Shootout In South Texas (Us) Border Town Leaves 2 Police Officers Dead

अमेरिका के टेक्सास में गोलीबारी की घटना की खबर है। जानकारी के अनुसार अधिकारियों का कहना है कि दक्षिण टेक्सास (अमेरिका) के सीमावर्ती शहर में गोलीबारी में दो पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई है। Authorities Say Shootout In South Texas (Us) Border Town Leaves 2 Police Officers Dead

  • वहीं इस घटना में एक संदिग्ध हमलावर भी घायल  हो गया जिसकी बाद में मौत हो गई । अधिकारियों  के अनुसार एक संदिग्ध शख्स ने फायरिंग शुरू कर दी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के रोकने पर उनपर भी हमला कर दिया।