सेना को मिली मेड इन इंडिया ‘ध्रुवास्त्र’ मिसाइल

0
138
Army gets Made in India Dhruvastra missile Anti-Tank Guided Missile aka NAG ATGM
Army gets Made in India Dhruvastra missile Anti-Tank Guided Missile aka NAG ATGM

सेना को मिली मेड इन इंडिया ‘ध्रुवास्त्र’ मिसाइल. दुश्मन के टैंक को उड़ाने की क्षमता. Army gets Made in India Dhruvastra missile Anti-Tank Guided Missile aka NAG ATGM

  • चीन और नेपाल जैसे पड़ोसी देशों से लगातार बिगड़ते संबंधों के बीच सेना अपनी ताकत को बढ़ा रही है. स्वदेशी मिसाइल ध्रुवास्त्र का परीक्षण किया गया है और पूरी तरह से सफल रहा है.
  • भारतीय सेना की ताकत को मजबूत करने में एक नाम और जुड़ गया है वो एंटी टैंक ‘ध्रुवास्त्र’ मिसाइल। एंटी टैंक ‘ध्रुवास्त्र’ मिसाइल का बुधवार को सफल परीक्षण किया गया। ध्रुवास्त्र’ मिसाइल की सबसे बड़ी खासियत है कि यह मेड इन इंडिया है। यह मिसाइल दुश्मनों को पूरी तरह से तबाह करने की क्षमता रखती है।
  • जानकारी के मुताबिक ओडिशा के बालासोर में 15-16 जुलाई को इसका सफल परीक्षण किया गया है, जिसके बाद अब इसे सेना को सौंप दिया जाएगा.
  • इसका इस्तेमाल भारतीय सेना के ध्रुव हेलिकॉप्टर के साथ किया जाएगा मतलब अटैक हेलिकॉप्टर ध्रुव पर इसे तैनात किया जाएगा ताकि दुश्मनों को सबक सिखाया जा सके। बुधवार को इसका जो टेस्ट किया गया वो बिना हेलिकॉप्टर के किया गया है। 
  • ‘ध्रुवस्‍त्र’ मिसाइल का ओडिशा में डायरेक्‍ट और टॉप अटैक मोड में सफल टेस्‍ट किया गया है. इस मिसाइल की रेंज चार किलोमीटर से लेकर सात किलोमीटर तक है.
  • डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) द्वारा बनाई गई इस मिसाइल का नाम पहले नाग था जिसे बदलकर ध्रुवास्त्र किया गया है.
  • ध्रुव हेलिकॉप्टर भी पूरी तरह से स्वदेशी हेलिकॉप्टर है, ऐसे में DRDO-सेना के लिए इसे बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। भारत अब ऐसी मिसाइलों के लिए किसी दूसरे देश पर निर्भर नहीं रहेगा।
सेना को मिली मेड इन इंडिया 'ध्रुवास्त्र' मिसाइल, दुश्मन के टैंक को उड़ाने की क्षमता
सेना को मिली मेड इन इंडिया ‘ध्रुवास्त्र’ मिसाइल, दुश्मन के टैंक को उड़ाने की क्षमता