एयर इंडिया का विमान हुआ क्रैश, दुबई से कालीकट आ रहा

0
96
Air India Plane Crashed At Kozhikode International, Returning From Dubai, This Plane Had 180 Passengers On Board.
Air India Plane Crashed At Kozhikode International, Returning From Dubai, This Plane Had 180 Passengers On Board.

एयर इंडिया का विमान हुआ क्रैश, दुबई से कालीकट आ रहा. Air India Plane Crashed At Kozhikode International Airport, Returning From Dubai, This Plane Had 191 Passengers On Board.

  • एयर इंडिया की फ्लाइट आईएक्स-1344 दुबई से केरल आ रही थी।
  • भारी बारिश के दौरान कारीपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर यह हादसा शाम 7:41 बजे हुआ।
  • केरल के कोझिकोड़ एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान लैंडिंग के वक्त फिसला, प्लेन दो टुकड़ों में बंटा; पायलट समेत 14 की मौत
  • एयर इंडिया एक्सप्रेस से मिली जानकारी के अनुसार दुबई से आ रहे इस विमान में 10 नवजात और छह क्रू मेंबर समेत 191 यात्री सवार थे। विमान में दो पायलट समेत छह क्रू मेंबर भी मौजूद थे। 
  • जानकारी के अनुसार यह हादसा बारिश की वजह से रनवे गीला होने के चलते हुआ। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मामले की विस्तृत जांच का आदेश दिया है।
  • अभी कुछ लोगों को अस्पताल ले जाए जाने की खबरें आई हैं।
केरल के कोझिकोड़ एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान लैंडिंग के वक्त फिसला
केरल के कोझिकोड़ एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान लैंडिंग के वक्त फिसला