एयर इंडिया का विमान हुआ क्रैश, दुबई से कालीकट आ रहा. Air India Plane Crashed At Kozhikode International Airport, Returning From Dubai, This Plane Had 191 Passengers On Board.
- एयर इंडिया की फ्लाइट आईएक्स-1344 दुबई से केरल आ रही थी।
- भारी बारिश के दौरान कारीपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर यह हादसा शाम 7:41 बजे हुआ।
- केरल के कोझिकोड़ एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान लैंडिंग के वक्त फिसला, प्लेन दो टुकड़ों में बंटा; पायलट समेत 14 की मौत
- एयर इंडिया एक्सप्रेस से मिली जानकारी के अनुसार दुबई से आ रहे इस विमान में 10 नवजात और छह क्रू मेंबर समेत 191 यात्री सवार थे। विमान में दो पायलट समेत छह क्रू मेंबर भी मौजूद थे।
- जानकारी के अनुसार यह हादसा बारिश की वजह से रनवे गीला होने के चलते हुआ। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मामले की विस्तृत जांच का आदेश दिया है।
- अभी कुछ लोगों को अस्पताल ले जाए जाने की खबरें आई हैं।