Agra Lady Doctor Murder: आगरा में महिला डॉक्टर की हत्या

0
108
Agra Lady Doctor Murder: Woman Doctor Killed In Agra Who Was Studding Sn Medical Collage
Agra Lady Doctor Murder: Woman Doctor Killed In Agra Who Was Studding Sn Medical Collage

Agra Lady Doctor Murder: आगरा में महिला डॉक्टर की हत्या. Woman Doctor Killed In Agra Who Was Studding Sn Medical Collage. आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस पास कर चुकी युवा महिला डॉक्टर की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस मामले में आगरा पुलिस ने एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है.

Woman Doctor Killed In Agra

  • उत्तर प्रदेश के आगरा में 26 साल की डॉक्टर योगिता गौतम की हत्या के मामले में उनके दोस्त डॉ. विवेक तिवारी को गिरफ्तार किया गया है। विवेक ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है। उसने बताया कि वह योगिता से शादी करना चाहता था, लेकिन उसने इनकार कर दिया था।
  • बहन का शव मिलने के बाद योगिता के भाई डॉक्टर मोहिंदर ने डॉ. विवेक तिवारी पर शक जाहिर किया था। उन्होंने पुलिस को बताया कि विवेक लगातार योगिता पर शादी का दबाव बना रहा था। योगिता ने उससे शादी से मना कर दिया था। इसी बात को लेकर विवेक ने उसकी हत्या की।

Agra Lady Doctor Murder

  • छात्रा का शव थाना डौकी के बमरौली कटारा के पास बरामद किया गया है. छात्रा मूल रूप से दिल्ली के शिवपुरी की रहने वाली थी. उसके शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं. परिवार की ओर से पुलिस में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया गया था कि वो मंगलवार से लापता चल रही थी. रिपोर्ट दर्ज कराने के कुछ घंटों बाद ही उसका शव बरामद किया गया है.
  • डॉ. विवेक ने पूछताछ में बताया, ‘मंगलवार शाम को मैं जालौन से योगिता से मिलने आगरा आया था। योगिता कार में बैठी तभी उससे बहस शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि मैंने गुस्से में आकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। मुझे लगा कि वह मरी नहीं है। मैं अपनी कार में चाकू रखता हूं। उसी चाकू से योगिता के सिर और चेहरे पर वार किए। फिर सुनसान जगह पर शव फेंक दिया।’ पुलिस ने बताया कि दोनों 7 साल से रिलेशन में थे।
  • योगिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई, जिसके मुताबिक उसके सिर और गले पर चोट के निशान हैं. इस रिपोर्ट में ये बात भी सामने आई है कि मरने से पहले महिला ने अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष भी किया है.