साहिल खान का खुलासा – सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद नेपोटिज्म पर बोले. Sahil Khan targeted Salman

0
155
Sahil Khan targeted Salman, साहिल खान का खुलासा - सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद नेपोटिज्म पर बोले
साहिल खान का खुलासा - सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद नेपोटिज्म पर बोले

साहिल खान का खुलासा – सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद नेपोटिज्म पर बोले. सुशांत की मौत के बाद साहिल खान ने किया सलमान को टार्गेट, लिखा- ‘कई फिल्मों से मुझे निकलवा दिया’. बोले- जिसका फैन था उसी ‘सुपरस्टार’ ने फिल्मों से निकलवा दिया. After Sushant’s death, Sahil Khan targeted Salman, wrote ‘I had been removed from many film’.

  • सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद ‘स्टाइल’ एक्टर साहिल खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बड़े खान एक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
  • बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर चर्चा तेज हो गई है. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने फेमस हस्तियों पर भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने के आरोप लगाए हैं. 
  • साल 2001 में आई फिल्म ‘स्टाइल’ ने दर्शकों का खूब दिल जीता था। इस फिल्म से एक्टर साहिल खान ने बॉलीवुड में एंट्री मारी थी। पहली ही फिल्म से उन्हें काफी फेम मिला मगर वो ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आए। पहली फिल्म के बाद ही एक्टर को शाहरुख और सलमान के साथ पॉपुलर मैगजीन के कवर में जगह मिल गई थी।

Sahil Khan targeted Salman : सुशांत की मौत के बाद साहिल ने सलमान खान को टार्गेट करते हुए लिखा, ‘बहुत कम लोगों के साथ जिंदगी में ऐसा होता है कि अपनी पहली फिल्म स्टाइल के बाद इंडिया की सबसे टॉप फिल्म मैगजीन के कवर पर, दो इंडिया के सबसे बड़े सुपरस्टार के साथ हो। मगर उनमें से एक सुपरस्टार को बहुत बुरा लगा। जबकि मैं तो नया था, उनका फैन था, कमजोर था’।

एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना चुके साहिल खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पुराना पोस्ट शेयर किया है. जिसमें वह स्टारडस्ट मैगजीन के कवर पेज पर शाहरुख खान और सलमान खान के साथ नजर आए थे.

बिना नाम जाहिर करते हुए साहिल ने लिखा, ‘फिर वो मुझे कई बार साइड रोल के लिए बुलाते रहे, टीवी शो के लिए भी बुलाते रहे। और फिर कई फिल्म से मुझे निकलवा दिया। नाम बड़े और दर्शन छोटे। सोचो कौन है। मुझे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत ने उनका सच्चा, असली चेहरा दिखा दिया है। दुनिया के वो लोग नए टैलेंट से कितना डरते हैं। 20 साल में जॉन अब्राहम के अलावा कोई नहीं आया इंडस्ट्री में बड़ा स्टार। कोई आने ही नहीं देता। सिर्फ स्टार किड्स को ही काम मिलता है। इस बारे में सोचो। तुम्हारी आत्मा को शांति मिले सुशांत’।

उन्होंने आगे लिखा, ”मुझे आज उनसे जरा सा भी फर्क नहीं पड़ता क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत ने उनका सच्चा असली चेहरा दिखा दिया. दुनिया के वो लोग नए टैलेंट से कितना डरते हैं.