HomeNEWSNATIONAL NEWSबिजली के करंट से मां-बेटे की दर्दनाक मौत, बेटी ने जहर निगल...

बिजली के करंट से मां-बेटे की दर्दनाक मौत, बेटी ने जहर निगल लिया

बिजली के करंट से मां-बेटे की दर्दनाक मौत, बेटी ने जहर निगल लिया. Mother-son’s painful death due to electric current, daughter swallows poison in grief.

  • जिले के गांव छापड़ी साहिब में शनिवार को करंट लगने से मां और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई।
  • इस हादसे को अपनी आंखों से देखकर घर में मौजूद बेटी ने जहरीली दवाई निगलकर जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की, जिसको इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है।
  • गौरतलब है कि इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। 
  • प्राप्त जानकारी अनुसार गांव निवासी निर्मल कौर पशुओं के लिए चारे का इंतजाम कर रही थी। जब निर्मल कौर ने पशुओं के लिए चारा काटने के लिए बिजली से चलने वाले टोके को चलाना शुरु किया तो अचानक उसमें करंट आ गया जिस कारण वह उसकी चपेट में आ गई। मौके पर मौजूद निर्मल कौर का बेटा सुरजीत सिंह (19) आगे बढ़कर अपनी मां को बचाने लगा तो वह भी उसकी चपेट में आ गया। 
  • इस कारण दोनों मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। मां-बेटे के शव को देखकर निर्मल कौर की बेटी ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने के लिए जहरीली दवाई निगल ली, जिसको निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। 

source/ref

Rahul
Hi, I am a blogger. I created this blog to share Quotes, SMS, Wishes, Pics, Images, Shayari, Status, wallpaper.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Riya sharma on Maa Shayari Images Hindi
nagendra singh on Yaadein Shayari In Hindi
whatsapp status market on maharana pratap ki photo, quotes