सोनीपत हत्याकांड : गोहाना के गांव बुटाना में गश्त पर निकले सिपाही और एसपीओ के हत्या के मामल में पुलिस ने मरते-मरते भी ड्यूटी निभाई। सोनीपत में पुलिसकर्मियों के हत्यारों तक पहुंचने में मृतक पुलिसकर्मी ने ही मदद की।
- दरअसल मृतक रविंद्र ने अपने हाथ आरोपियों की कार का नंबर लिख लिया था जिससे पुलिस हत्यारो तक आसानी से पहुंच गई। बदमाशों को गिरफ्तार करने के दौरान कई पुलिस कर्मचारी भी घायल हो गए थे। जिनका रोहतक पीजीआई में उपचार करवाया गया।
- पुलिस ने वारदात स्थल पर एक्टिव फोन नंबरों को ट्रेस कर जींद में एक बदमाश को मार गिराया
- मुठभेड़ में दो इंस्पेक्टर सहित 4 पुलिसकर्मी भी घायल, एक इंस्पेक्टर की हालत गंभीर
- गोहाना के बुटाना पुलिस चौकी से गश्त पर निकले एसपीओ कप्तान व सिपाही रवींद्र से बदमाशों का शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था। बताया गया कि बदमाश रास्ते में शराब पी रहे थे।
- टोकने पर विवाद हुआडंडा लेकर निकले दोनों सिपाहियों ने धारदार हथियारों से लैस बदमाशों से बहादुरी से संघर्ष किया। पुलिस को मौके से शराब की बोतले भी मिली है।
- बुधवार को बरोदा थाना के एसएचओ बदन सिंह ने आरोपी संदीप को गोहाना अदालत में पेश कर 7 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया इस दौरान एसएचओ बदन सिंह ने मामले खुलासा करते हुए कहा वारदात को छह आरोपितों ने अंजाम दिया है। पुलिस की टीमें आरोपितों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। खाखी के जवानों की निर्मम हत्या करने की वारदात को अंजाम देने के वारदात में शामिल आरोपित अमित पुलिस की मुठभेड़ में मारा जा चुका है। वही पुलिस ने एक आरोपित संदीप को काबू किया है। वारदात में 4 आरोपित अभी फरार है।