HomeNEWSInternational Newsअमेरिका में गोलीबारी : कैलिफोर्निया के वॉलमार्ट में गोलीबारी, 2 की मौत

अमेरिका में गोलीबारी : कैलिफोर्निया के वॉलमार्ट में गोलीबारी, 2 की मौत

कैलिफोर्निया के वॉलमार्ट में शूटिंग में 2 की मौत, 4 घायल; पुलिस ने हमलावर को भी मार गिराया. 2 Dead In Shooting At Walmart Distribution Center In California Including Gunman.

2 Dead In Shooting At Walmart Distribution Center In California Including Gunman.
2 Dead In Shooting At Walmart Distribution Center In California Including Gunman.
  • अमेरिका में नॉर्दर्न कैलीफोर्निया के एक वॉलमार्ट डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर में एक बंदूकधारी ने अपनी गाड़ी घुसा दी और फिर वहां काम कर रहे लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी.
  • इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए.
  • द सेक्रामेंटो बी न्यूजपेपर के मुताबिक बंदूकधारी के पास एआर टाइप वेपन था.
  • गोलीबारी की घटना शनिवार शाम 3.30 कैलिफोर्निया से करीब 193 किमी दूर स्थित रेड ब्लफ में हुई
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्मचारियों की शिफ्ट बदलने के दौरान गोलीबारी हुई, हमलावर को भी सीने में गोली लगी
  • पुलिस ने 31 साल के हमलावर को मार गिराया। वॉलमार्ट उत्तर कैलिफोर्निया से करीब 193 किमी दूर स्थित रेड ब्लफ में है। लोगों के मुताबिक, उन्होंने 50-60 राउंड गोलियों की आवाज सुनी।
  • घटना के समय वॉलमार्ट में 200 लोगों का स्टाफ था। बचने के लिए कुछ ने खुद को स्टोर रूम में बंद कर लिया था।
  • अधिकारियों के अनुसार, संदिग्ध ने अपनी गाड़ी से उस जगह टक्कर मारी, जहां से कर्मचारी वॉलमार्ट में एंट्री करते हैं। इसके बाद वाहन में आग लग गई और हमलावर ने फायरिंग शुरू कर दी।
अमेरिका में गोलीबारी
अमेरिका में गोलीबारी

Rahul
Hi, I am a blogger. I created this blog to share Quotes, SMS, Wishes, Pics, Images, Shayari, Status, wallpaper.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Riya sharma on Maa Shayari Images Hindi
nagendra singh on Yaadein Shayari In Hindi
whatsapp status market on maharana pratap ki photo, quotes