HomeState NewsMaharashtra Newsमुंबई में एक स्क्रैप गोदाम में लगी आग, दमकल विभाग की पांच...

मुंबई में एक स्क्रैप गोदाम में लगी आग, दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर मौजूद

Level-3 Fire Breaks Out At A Scrap Godown In Mandala On Mankhurd-Ghatkopar Link Road Mumbai. मुंबई में एक स्क्रैप गोदाम में लगी आग, दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर मौजूद.

घाटकोपर में स्क्रैप गोदाम में आग लगी, दमकल की 8 गाड़ियां बुझाने पहुंचीं
घाटकोपर में स्क्रैप गोदाम में आग लगी, दमकल की 8 गाड़ियां बुझाने पहुंचीं
  • महाराष्ट्र के मुंबई में एक गोदाम में आग लगने की सूचना है। मानखुर्द-घाटकोपर लिंक रोड पर मंडला में एक स्क्रैप गोदाम में आग लग गई। दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग पर काबू पाने की कोशिशें की जा रही हैं। 
  • तेज हवा की वजह से आग और विकराल होती जा रही है, फायर ब्रिगेड के मुताबिक, यह लेवल-3 की आग है
  • गोदाम में तेल के स्क्रैप ड्रम रखे हुए हैं, इसलिए आग और भड़कती जा रही है
  • जानकारी के मुताबिक, सुबह स्थानीय लोगों ने गोदाम से आग की लपटों को उठता देख पुलिस को जानकारी दी।
  • यह गोदाम करीब 15 हजार स्क्वायर फीट में फैला हुआ है।
  • फायर ब्रिगेड के अधिकारी डिप्टी सीएफओ वाईआर जाधव ने बताया कि तेज हवा के कारण आग और तेजी से फैल रही है। मौके पर 6 फायर इंजन और दो फोम टेंडर मौजूद हैं।
Rahul
Hi, I am a blogger. I created this blog to share Quotes, SMS, Wishes, Pics, Images, Shayari, Status, wallpaper.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Riya sharma on Maa Shayari Images Hindi
nagendra singh on Yaadein Shayari In Hindi
whatsapp status market on maharana pratap ki photo, quotes