सवाई माधोपुर: शादी के बाद दूल्हे के साथ ससुराल जा रही दुल्हन ने चंबल नदी में लगाई छलांग, तलाश जारी. MP: Bride jumps into river: Newly wed Woman Jumped Into The River From A Pali Bridge In Rajasthan Madhya Pradesh Border.
- 24 घंटे से युवती की तलाश जारी, दूल्हा किनारे पर ही टकटकी लगाए बैठा रहा
-
पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से लापता दुल्हन की तलाश में जुटी हुई है. एसडीआरएफ की टीम भी लगातार तलाश में जुटी है. नाव के माध्यम से नदी में लगातार खोजबीन जारी है लेकिन अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिली है
- सिविल डिफेंस, मध्यप्रदेश पुलिस और राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल अभयारण्य की टीमों द्वारा भी सर्च अभियान चलाया जा रहा
- राजस्थान और मध्यप्रदेश राज्य की सीमा पर स्थित पाली ब्रिज पर रविवार सुबह एक दुल्हन अंजू ने विदाई के बाद ससुराल पहुंचने से पहले ही चंबल नदी में छलांग लगा ली थी।
- उसकी तलाश सोमवार को भी जारी रही।
- Bride jumps into river : मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के दांतड़ा गांव से माली समाज की बारात खंडार क्षेत्र के अल्लापुर गांव आई थी. रात को धूमधाम से रीति-रिवाज के साथ शादी संंपन्न होने के बाद रविवार तड़के वधू पक्ष द्वारा बारात के साथ दुल्हन को विदा कर दिया गया. दूल्हा और उसके कुछ साथी बोलेरो कार में दुल्हन को लेकर खुशी-खुशी अपने घर के लिए रवाना हो गये. रास्ते मे मध्य प्रदेश-राजस्थान बॉर्डर पर चंबल नदी स्थित पाली पुल पर दुल्हन ने दूल्हे से मन घबराने और उल्टी करने की बात कह कर कार रुकवाई. इसके बाद दुल्हन गाड़ी से नीचे उतरी और कोई कुछ समझ पाता इससे पहले रेलिंग पकड़ कर चंबल में छलांग लगा दी. यह देख दूल्हा और उसके साथी हैरान रह गए,
- प्रत्यक्षदर्शी चालक हकीम ने बताया कि नदी में छलांग लगाने के बाद थोड़ी देर पानी में डूबने के बाद वापस पानी के ऊपर आकर छटपटाने लगी, लेकिन उनमें से कोई भी तैरना नहीं जानता था। ऐसे में दुल्हन की सहायता नहीं कर सके।