Jammu and Kashmir News: Five terrorists killed in Shopian by security forces. शोपियां में 5 आतंकी ढेर, इनमें हिज्बुल कमांडर नाली भी शामिल.
Encounter in Shopian
- Five terrorists killed in Shopian : जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को ढेर कर दिया है. मुठभेड़ खत्म होने के बाद अब इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
- ए++ लिस्ट के आतंकवादियों में शामिल था फारुक अहमद भट उर्फ नाली, नवीद बाबू के गिरफ्तार होने के बाद कमांडर बना था. दो हफ्ते पहले यारीपोरा में हुए एनकाउंटर के दौरान भी नाली बच निकला था। डीएसपी देविंदर सिंह के साथ आतंकवादी नवीद बाबू की गिरफ्तारी के बाद हिज्बुल ने नाली को साउथ कश्मीर का जिम्मा सौंपा था।
- मुठभेड़ को लेकर किसी तरह की अफवाह न फैले इसके लिए प्रशासन ने शोपियां और कुलगाम जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
- नवीद बाबू जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी देविंदर सिंह के साथ गिरफ्तार किया गया था, नवीद भी पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस में था. 2017 में नवीद बड़गाम से 5 एके-47 लेकर फरार हो गया था।
- सुरक्षा बलों को इस इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुबह ही सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान आतंकवादियों ने फायरिंग की और जवाबी कार्रवाई में 5 को ढेर कर दिया गया।
- बता दें कि सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के रेबन गांव में आतंकी छिपे हैं। सूचना के आधार पर सेना की 1-आरआर, सीआरपीएफ की 178 बटालियन और एसओजी के जवानों ने इलाके की घेराबंदी करनी शुरू की।
- करीब छह घंटे चले इस अभियान में सुरक्षा बलों का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. सुबह मुठभेड़ की खबर सुनकर पत्थरबाजों ने सुरक्षाबलों पत्थर फेंकी, लेकिन अतिरिक्त फ़ोर्स तैनात कर हालात कंट्रोल कर लिया गया.