HomeNEWSDelhi Newsगर्मी का कर्फ्यू (curfew) : राजस्थान का चूरू 50 डिग्री के साथ...

गर्मी का कर्फ्यू (curfew) : राजस्थान का चूरू 50 डिग्री के साथ दुनिया में सबसे गर्म

गर्मी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए : राजस्थान का चूरू 50 डिग्री के साथ दुनिया में सबसे गर्म; हिसार और बांदा में 48 डिग्री, दिल्ली के पालम में पारा 47.6 डिग्री पर. सूरज की तपिश और लू के गर्म थपेड़ों के बीच सडकों पर गर्मी का कर्फ्यू (curfew) लग गया.

 

  • नौतपा के दूसरे दिन गर्मी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी दिनों में भी हीट वेव रहेगी जारी।
  • दिनभर आसमान से बरसी आग, हीट वेव के चलते सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा।
  • भीषण गर्मी के चलते बाजारों में पसरा सन्‍नाटा.
  • गर्मी का कर्फ्यू (curfew) : कूलर फेल, टंकियों में उबलता पानी | गर्मी का आलम यह है कि पंखे और कूलर भी यहां गर्म हवा दे रहे हैं। छतों पर रखी टंकियों का पानी उबलने लगा है।
  • राजस्थान के चूरू में मंगलवार को गर्मी का 50 डिग्री टॉर्चर देखने काे मिला। churu aaj desh ka sabse garm shahar
  • दिल्ली के पालम में मंगलवार को गर्मी ने 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, 2010 में तापमान 47.6 डिग्री था
  • हरियाणा के हिसार और उत्तरप्रदेश के बांदा में 48 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
  • पंजाब के करनाल में 44 और नरनौल में 46 डिग्री सेल्सियस तक पारा पहुंचा। गुजरात के अहमदाबाद में पारा 43.7 रहा।
  • प्रयागराज में मंगलवार को तापमान 47.1 डिग्री सेल्सियस रहा।
  • देश के सबसे गर्म शहर
    शहर प्रदेश तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
    चूरू राजस्थान 50
    हिसार हरियाणा 48
    बांदा यूपी 48
    पालम दिल्ली 47.6
    बीकानेर राजस्थान 47.4
    जयपुर राजस्थान 45
  • ओडिशा: 10 जिलों में लू की चेतावनी : भुवनेश्वर मौसम केंद्र के निदेशक एचआर बिस्वास के मुताबिक, राज्य के 10 जिलों में लू की चेतावनी जारी की गई है। 24 घंटे में यहां टिटलागढ़ में सबसे ज्यादा 45.5 डिग्री टेम्परेचर रिकॉर्ड किया गया।
  • असम और मेघालय में भारी बारिशदेश के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी का दौर जारी है। लेकिन मौसम विभाग ने पूर्वोत्तरी राज्यों असम और मेघालय में 28 मई तक भारी बारिश की आशंका जताई है।

 

 

Rahul
Hi, I am a blogger. I created this blog to share Quotes, SMS, Wishes, Pics, Images, Shayari, Status, wallpaper.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Riya sharma on Maa Shayari Images Hindi
nagendra singh on Yaadein Shayari In Hindi
whatsapp status market on maharana pratap ki photo, quotes