Maharana Pratap Status In Hindi, maharana pratap jayanti wishes in hindi, maharana pratap slogan in hindi, famous dialogue of maharana pratap
Maharana Pratap Jayanti Status, SMS & Quotes in Hindi for WhatsApp
श्री महाराणा प्रताप एक बहुत ही वीर और पराक्रमी राजा थे-
”ये संसार कर्मवीरो की ही सुनता है। अतः अपने कर्म के मार्ग पर अडिग और प्रशस्त रहो।” -महाराणा प्रताप
”जो सुख मे अतिप्रसन्न और विपत्ति मे डर के झुक जाते है, उन्हे ना सफलता मिलती है और न ही इतिहास मे जगह।” -महाराणा प्रताप
”अपने और अपने परिवार के अलावा जो अपने राष्ट्र के बारे मे सोचे वही सच्चा नागरिक होता है।” -महाराणा प्रताप
”अपनी कीमती जीवन को सुख और आराम कि जिन्दगी बनाकर कर नष्ट करने से बढिया है कि अपने राष्ट्र कि सेवा करो।” -महाराणा प्रताप
”अगर इरादा नेक और मजबूत है। तो मनुष्य कि पराजय नही विजय होती है।” -महाराणा प्रताप
”अपने कतर्व्य और पुरे सृष्टि के कल्याण के लिए प्रयत्नरत मनुष्य को युग युगांतर तक स्मरण रखा जाता है।” -महाराणा प्रताप
”अपनो से बङो के आगे झुक कर समस्त संसार को झुकाया जा सकता है।” -महाराणा प्रताप
”समय एक ताकतवर और साहसी को ही अपनी विरासत देता है, अतः अपने रस्ते पर अडिग रहो।” -महाराणा प्रताप
”मनुष्य का गौरव और आत्मसम्मान उसकी सबसे बङी कमाई होती है। अतः सदा इनकी रक्षा करनी चाहिए।” -महाराणा प्रताप
“गौरव,मान- मर्यादा और आत्मसम्मान से बढ कर कीमती जीवन भी नही समझना चाहिए।” -महाराणा प्रताप
Maharana Pratap jaise yodha sahstrabdiyon,
me kewal ek baar hi janam lete hai,
wo bhi rajputon ke maan samman or gaurav
ko badhane ke liye.famous dialogue of maharana pratap-
Maharana Pratap Jayanti
“समय इतना बलवान होता है, कि एक राजा को भी घास की रोटी खिला सकता है।” -महाराणा प्रताप
”अपने कतर्व्य और पुरे सृष्टि के कल्याण के लिए प्रयत्नरत मनुष्य को युग युगांतर तक स्मरण रखा जाता है।” -महाराणा प्रताप
”अपनो से बङो के आगे झुक कर समस्त संसार को झुकाया जा सकता है।” -महाराणा प्रताप
”नित्य, अपने लक्ष्य,परिश्रम,और आत्मशक्ति को याद करने पर सफलता का मार्ग सरल हो जाता है।” -महाराणा प्रताप
”अपने अच्छे समय मे अपने कर्म से इतने विश्वास पात्र बना लो कि बुरा वक्त आने पर वो उसे भी अच्छा बना दे।” -महाराणा प्रताप
”मनुष्य अपने कठीन परिश्रम और कष्टो से ही अपने नाम को अमर कर सकता है।” -महाराणा प्रताप
”अगर सर्प से प्रेम रखोगे तो भी वो अपने स्वभाव के अनुसार डसेगाँ ही।”
”समय एक ताकतवर और साहसी को ही अपनी विरासत देता है, अतः अपने रस्ते पर अडिग रहो।” -महाराणा प्रताप
Hassen to bahut hote hai par sabhi,
Rani Padmini jaise nahi hate,
Poot to sabhi hote hai par,
Maharana Pratap Jaise Rajput Nahi Hote.
“जो अत्यंत विकट परिस्तिथत मे भी झुक कर हार नही मानते। वो हार कर भी जीते होते है।” -महाराणा प्रताप
Maharana Pratap Quotes And Shayari In Hindi 2022
कुँअर प्रताप जी के चरणों में, सत सत नमन हमारा हे..
Comments are closed.