अफगानिस्तान की मस्जिद में आतंकवादी हमला, 4 की मौत व तीन घायल

0
80
attack on mosque in Afghanistan अफगानिस्तान की मस्जिद में आतंकवादी हमला, 4 की मौत व तीन घायल
अफगानिस्तान की मस्जिद में आतंकवादी हमला, 4 की मौत व तीन घायल

अफगानिस्तान के फरयाब प्रांत की एक मस्जिद पर आतंकवादियों के हमले में चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गये। प्रांत के पुलिस प्रवक्ता अब्दुल करीम युराश ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 4 dead 6 wounded in attack on mosque in Afghanistan

  • श्री युराश ने कहा,‘‘ तालिबान समूह से जुड़े आतंकवादियों ने शामवार शाम फरयाब प्रांत की राजधानी मैमाना के एक मस्जिद पर गोलीबारी की जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गये।”
  • प्रवक्ता ने बताया कि हमले के बाद आतंकवादी कार में बैठकर फरार हो गये लेकिन कुछ समय बाद पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पुलिस की कारर्वाई में दो आतंकवादी मारे गये जिनमें कारी नकीब नाम का हमलावर प्रांत में तालिबान की जासूसी एजेंसी का सदस्य था। तालिबान ने अभी तक घटना पर प्रतिक्रिया नहीं दी है।

ref