होंडा WR-V फेसलिफ्ट 2020 लॉन्च, जानें फीचर्स, कीमत से माइलेज तक की पूरी डीटेल. Honda WR-V 2020 facelift launched at ₹8.49 lakh.
- अपडेटेड होंडा WR-V 6 कलर ऑप्शन – प्रीमियम एम्बर मैटेलिक, लुनार सिल्वर मैटेलिक, मॉडर्न स्टील मैटेलिक, गोल्डन ब्राउन मैटेलिक, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल और रेडिएंट रेड मैटेलिक में उपलब्ध है. सफेद फिनिश के लिए 4,000 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे।
- पुराने मॉडल की तरह ही अपडेटेड WR-V पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ उतारी गई है। लेकिन इन दोनों इंजन को सिर्फ दो वेरिएंट्स- SV और VX में पेश किया गया है।
- SV के पेट्रोल मॉडल की कीमत 8.50 लाख रु. और डीजल की कीमत 9.80 लाख रु. है
- VX के पेट्रोल मॉडल की कीमत 9.70 लाख रु. और डीजल की कीमत 10.99 लाख रु. है
- 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 89 bhp का पावर और 110 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
- वहीं 1.5-लीटर डीजल इंजन 99 bhp का पावर और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
- पेट्रोल इंजन में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। जबकि डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा।
- होंडा ने इन दोनों इंजन में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का कोई विकल्प नहीं दिया है।
- होंडा का दावा है कि 2020 Honda WR-V फेसलिफ्ट के पेट्रोल मॉडल में 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। जबकि डीजल मॉडल में 23.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।
- इसमें होरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ नई ग्रिल, एलईडी टेल लाइट्स के साथ नए एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स। 16 इंच के अलॉय व्हील्स भी हैं। पेट्रोल वर्जन में 4-होल बर्लीना ब्लैक व्हील्स मिलते हैं जबकि डीजल मॉडल में 5-होल शार्क ग्रे यूनिट मिलता है। प्री-फेसलिफ्ट मॉडल की तुलना में इसमें रूफ रेल्स और एलईडी DRLs नहीं मिलेंगे।
- एंट्री-लेवल WR-V SV डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग कैमरा, 16-इंच एलॉय व्हील, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एलईडी DRLs, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट, पावर फोल्डिंग और एडजस्टेबल ORVMs, पॉवर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, 7.0 इंच का डिजिपैड 2.0 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट इंटरफेस, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कंपैटिबल और SD कार्ड बेस्ड नेविगेशन के साथ आता है।
- जबकि टॉप VX वैरिएंट रियर वाइपर, एलईडी हेडलाइट्स, टेल-लाइट्स और फॉग लाइट्स, फ्रंट आर्मरेस्ट सेंटर, क्रूज़ कंट्रोल, कीलेस एंट्री एंड गो, लेदर-रैपेड स्टीयरिंग व्हील और पावर्ड सनरूफ के साथ आता है।