पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पठानकोट में लश्कर के दो गुर्गे गिरफ्तार, भारी मात्रा हथियार बरामद. 2 Lashkar Terrorists Arrested In Pathankot; Caught Smuggling Weapons To Kashmir
पंजाब पुलिस ने गुरुवार को हथियार तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। यह हथियार घाटी में आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने जम्मू-कश्मीर नंबर के एक ट्रक से भारी मात्रा में हथियार और लश्कर-ए-तोएबा के दो गुर्गों को धर दबोचा है।
Terrorists Arrested In Pathankot : आरोपियों के कब्जे से 10 हैंड ग्रेनेड, एक एके-47, दो मैगजीन और 60 कारतूस बरामद हुए हैं। संदिग्ध आतंकियों की पहचान आमिर हुसैन वानी निवासी शोपियां और वसीम हसन वानी निवासी शोपियां के रूप में हुई है।
इश्फाक अहमद डार ने दिया था निर्देश घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि ट्रक की तलाशी में हथियारों और गोला-बारूद की बरामदगी हुई है। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि उन्हें हथियारों की यह खेप पंजाब से लाने का निर्देश इश्फाक अहमद डार ने दिए गए थे। डार जम्मू-कश्मीर पुलिस का पूर्व कांस्टेबल है और 2017 से फरार है। वर्तमान में घाटी में लश्कर का एक सक्रिय आतंकवादी भी है।