HomeNEWSNATIONAL NEWSदेश में कोरोना के मामले 4 लाख पार, Corona Cases Crossed 4...

देश में कोरोना के मामले 4 लाख पार, Corona Cases Crossed 4 Lakh In India

देश में कोरोना के मामले 4 लाख पार, Corona Cases Crossed 4 Lakh In India. भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शनिवार को देश में कोरोना के मामलों का आंकड़ा 4 लाख के पार हो गया.

  • भारत में कोरोना के मामले (corona cases in India) रोज नया रेकॉर्ड बना रहे हैं। 30 जनवरी को देश में कोरोना का पहला मामला सामने आया था और आज इसके संक्रमितों की संख्या 4 लाख पार कर चुकी है। भारत पहले ही दुनिया के चार सर्वाधिक प्रभावित देशों में शामिल हो चुका है।
  • सिर्फ 8 दिन में एक लाख मरीज बढ़े; शुरुआती एक लाख केस 110 दिन में सामने आए थे, आधे से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए
  • दुनिया में कोरोना संक्रमितों को संख्या 88 लाख के करीब पहुंच चुकी है
  • अमेरिका में सबसे तेज 79 दिनों में 4 लाख संक्रमित मिले, भारत में 143 दिन में इतने मरीज मिले
  • देश में अब तक 2.16 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हुए, 4 लाख से ज्यादा मरीजों वाले देश में रूस का रिकवरी रेट सबसे बेहतर
  • कोरोना से दुनियाभर में 4 लाख 63 हजार से अधिक लोगों की मौत
  • अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत चौथे नंबर पर
  • भारत में महाराष्ट्र पहले, तमिलनाडु दूसरे और दिल्ली तीसरे स्थान पर
  • वहीं देश में इस जानलेवा वायरस की वजह से अब तक 13000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.
  • महाराष्ट्र में शनिवार को 3874 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा दिल्ली में एक दिन में 3630 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं तमिलनाडु में 2396 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. 
देश    0-1 लाख केस1-2 लाख केस 2-3 लाख केस3-4 लाख केस
अमेरिका63 दिन05 दिन04 दिन 3 दिन
ब्राजील68 दिन11 दिन7 दिन6 दिन
रूस91 दिन10 दिन10 दिन11 दिन
भारत110 दिन15 दिन10 दिन  08 दिन

संक्रमितों के ठीक होने की रफ्तार

देशरिकवरी रेट
रूस57.99%
भारत 54.09%
ब्राजील50.10%
अमेरिका41.60%

Rahul
Hi, I am a blogger. I created this blog to share Quotes, SMS, Wishes, Pics, Images, Shayari, Status, wallpaper.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Riya sharma on Maa Shayari Images Hindi
nagendra singh on Yaadein Shayari In Hindi
whatsapp status market on maharana pratap ki photo, quotes