शोले के ‘सूरमा भोपाली’ जगदीप का मुंबई में निधन

0
133
शोले में सूरमा भोपाली का किरदार निभाने वाले कॉमेडियन जगदीप का मुंबई में निधन. Veteran actor Jagdeep 'Soorma Bhopali' of Sholay dies at 81.
शोले में सूरमा भोपाली का किरदार निभाने वाले कॉमेडियन जगदीप का मुंबई में निधन. Veteran actor Jagdeep 'Soorma Bhopali' of Sholay dies at 81.

शोले में सूरमा भोपाली का किरदार निभाने वाले कॉमेडियन जगदीप का मुंबई में निधन. Veteran actor Jagdeep ‘Soorma Bhopali’ of Sholay dies at 81.

  • फिल्मी दुनिया में जगदीप के नाम से मशहूर हुए एक्‍टर का वास्तविक नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था.
  • वेटरन कॉमेडियन जगदीप का बुधवार रात मुंबई में निधन हो गया। वे 81 वर्ष के थे।
  • अपनी कॉमेडी टाइमिंग के लिए मशहूर थे जगदीप, उन्होंने 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया
  • वे एक्टर जावेद और नावेद जाफरी के पिता थे।
  • जगदीप को गुरुवार सुबह 11 बजे मुंबई के मुस्तफा बाजार मझगांव शिया कब्रिस्तान सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
  • उन्होंने ‘पुराना मंदिर’ में मच्‍छर, ‘अंदाज अपना-अपना’ में सलमान खान के पिता का यादगार किरदार निभाया.
  • जगदीप ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत 1951 में बी आर चोपड़ा की फिल्म ‘अफसाना’ से की थी. इस फिल्म में जगदीप ने बतौर बाल कलाकार काम किया था. इसके बाद भी उन्होंने कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया जिनमें गुरू दत्त की आर पार, बिमल रॉय की दो बीघा जमीन जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल हैं.
  • सूरमा भोपाली के नाम से मशहूर जगदीप 29 मार्च, 1939 को मध्य प्रदेश के दतिया में एक वकील के घर पैदा हुए थे।