उत्तराखंड में हादसा : देहरादून में बारिश के कारण इमारत गिरी, 4 की मौत

0
89
Uttarakhand: 3 killed after building collapses in Dehradun.
Uttarakhand: 3 killed after building collapses in Dehradun.

उत्तराखंड में हादसा : देहरादून में बारिश के कारण इमारत गिरी, 4 की मौत, 3 को जिंदा निकाला गया; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी. Uttarakhand: 4 killed after building collapses in Dehradun.

  • हादसा बुधवार रात करीब 1:30 बजे हुआ. बताया जा रहा है कि तेज बारिश के कारण एक बाउंड्री वॉल गिरी, इससे टकराकर इमारत भी ढह गई. राहत कार्य शुरू होने तक मलबे में और भी लोगों के दबे होने की आशंका थी.
  • एनडीआरएफ के डीजी सत्य प्रधान ने बताया कि मलबे से 3 शव और 3 लोगों को जिंदा निकाला है। बचाव का काम जारी है। मारे गए लोगों में 8 साल की एक बच्ची और दो महिलाएं शामिल हैं। इनमें से एक महिला गर्भवती थी।
  • मकान ढहने की आवाज सुनकर आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई.