Coronavirus: पहली बार ट्रंप ने पहना मास्क, मीडिया ने उनसे मास्क पहनने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं कभी भी मास्क पहनने के खिलाफ नहीं था, लेकिन इसे पहनने का सही वक्त और जगह होती है।’’ US President Donald Trump wears mask First time.
- ट्रम्प ने काले रंग का मास्क पहना था जिसपर प्रेसिडेंशियल सील लगी हुई थी.
-
डोनाल्ड ट्रंप सैन्य अस्पताल के दौरे के दौरान सार्वजनिक स्थल पर मास्क पहने दिखाई दिए.
- सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार व्हाइट हाउस के सहयोगियों और राजनीतिक सलाहकारों के एकजुट अभियान के कारण ट्रम्प ने मास्क पहनने का फैसला किया है। ट्रम्प के साथ मौजूद स्टाफ ने भी काले मास्क पहने थे।
- कुछ महीनों पहले ट्रंप ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने के लिए मना कर दिया था जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी.
Donald Trump wears mask
- अमेरिकी सरकार कोरोनावायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए लोगों से सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने के लिए कह रही है लेकिन इसके उलट डोनाल्ड ट्रम्प किसी भी रैली, मीडिया ब्रीफिंग या अन्य जगह जाने के दौरान मास्क पहने नहीं दिखे. यहां तक कि व्हाइट हाउस के कई स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद ट्रम्प ने मास्क नहीं पहना.
- अमेरिका पूरी दुनिया में कोरोना से प्रभावित देशों की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है.
- यहां अभी तक 33.55 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। शनिवार को 61 हजार 719 केस आ चुके हैं। इनमें से 1.37 लाख की मौत हो चुकी है।