US Bans TikTok and Wechat: अमेरिका में टिकटॉक बैन: डोनाल्ड ट्रंप का चीन को बड़ा झटका. Trump issues orders banning TikTok and WeChat from operating in 45 days if they are not sold by Chinese parent companies.
Tiktok Ban In Us Microsoft Would Take Over
- ट्रम्प ने चाइनीज ऐप पर रोक की मंजूरी दी, 45 दिन बाद आदेश लागू होगा; कहा- राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए कार्रवाई जरूरी
- ट्रम्प ने जारी किया आदेश जिसमे साफ़ तौर पर लिखा है कि चीनी ऐप टिकटोक अगले 45 दिनों तक प्रतिबंधित रहेंगे. इसके संचालन की अनुमति अमेरिकी कानून के आधार पर ही मिलेगी.
- आदेश के मुताबिक अमेरिका का डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी, ट्रांसपोर्टेशन सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन और आर्म्ड फोर्सेस में टिकटॉक का इस्तेमाल पहले ही बंद हो चुका है।
- ट्रम्प ने कहा है कि चाइनीज ऐप राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति और इकोनॉमी के लिए खतरा बने हुए हैं। इस वक्त खासतौर से टिकटॉक पर कार्रवाई को लेकर आदेश जारी किया गया है। टिकटॉक ऑटोमैटिकली यूजर की जानकारी हासिल कर लेता है।
- अमेरिकी टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट टिकटॉक के अमेरिकी बिजनेस को खरीदने के लिए बात कर रही है। टिकटॉक यह डील करना चाहे तो अब उसे डेढ़ महीने में सौदा करना होगा। हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से इस बारे में साफ-साफ नहीं बताया गया है कि डील होगी तो वह यूजर के डेटा की सेफ्टी के लिए क्या करेगी?