यूपी बोर्ड के 10वीं व 12वीं के नतीजे घोषित, UP Board Result 2020 Class 10th 12th

0
90
यूपी बोर्ड के 10वीं व 12वीं के नतीजे घोषित, UP Board Result 2020 Class 10th 12th
यूपी बोर्ड के 10वीं व 12वीं के नतीजे घोषित, UP Board Result 2020 Class 10th 12th

यूपी बोर्ड के 10वीं व 12वीं के नतीजे घोषित, UP Board Result 2020 Class 10th 12th. यूपी बोर्ड के नतीजे घोषित : हाईस्कूल में 83% और इंटरमीडिएट में 74% छात्र पास; टॉपर्स के नाम पर सड़कों का नाम रखने का ऐलान

  • इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी
  • 18 फरवरी से 6 माह मार्च के बीच हुई थी परीक्षा, कुल 56,11,072 परीक्षार्थियों में से 51,30,481 परीक्षा में हुए थे शामिल
  • उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस परीक्षा परिणाम अच्छे रहे। वहीं, यूपी सरकार ने टॉपर्स को तोहफा दिया है। टॉपर्स को लैपटॉप दिया जाएगा। इसके अलावा एक लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। 20 टॉपर्स के घर तक पक्की सडक बनाई जाएगी। 
  • 99 साल में दूसरी मर्तबा लखनऊ से जारी हुआ परिणाम. सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि, 1921 में स्थापित यूपी बोर्ड के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब रिजल्ट प्रयागराज की बजाय लखनऊ से जारी किया गया। इससे पहले बसपा सरकार में 2007 में हाईस्कूल का रिजल्ट लखनऊ से जबकि इंटरमीडिएट का रिजल्ट प्रयागराज से जारी किया गया था।
  • पहली बार डिजिटल अंकपत्र और प्रमाणपत्र मिलेंगे, इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को मिलेगा कंपार्टमेंट में शामिल होने का मौका
  • हाईस्कूल में 83.31 प्रतिशत और इंटरमीडिए में 74.63 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं।
  • परिणामों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upmspresults.up.nic.in, upresults.nic.in, www.upmsp.nic.in पर पर घोषित किया जाता है.
  • दसवीं में 83.31% रिजल्ट रहा। इसमें लड़कों का रिजल्ट 79.88% और लड़कियों का रिजल्ट 87.29% रहा है। हाईस्कूल में रिया जैन और भारत भूषण ने टॉप किया है। दोनों ने 96.67 अंक प्राप्त किए हैं। दोनों बागपत जिले के बडौत के रहने वाले हैं। 

10वीं की परीक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी।

  • प्रथम स्थान- रिया जैन- श्रीराम एचएस इंटर कॉलेज, बागपत- 96.67 प्रतिशत। भारत भूषण – 96.67 अंक, बागपत
  • द्वितीय स्थान- अभिमन्यु वर्मा- श्री सांई इंटर कॉलेज, बाराबंकी- 95.83 प्रतिशत।
  • तृतीय स्थान- योगेश प्रताप सिंह – सद्भावना इंटर कॉलेज, बाराबंकी- 95.33 प्रतिशत।

12वीं की परीक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी

  • प्रथम स्थान- अनुराग मलिक- श्रीराम एचएस इंटर कॉलेज, बागपत- 97 प्रतिशत।
  • द्वितीय स्थान- प्रांजल सिंह- एस पी इंटर कॉलेज, प्रयागराज- 96 प्रतिशत।
  • तृतीय स्थान- उत्कर्ष शुक्ला- श्रीगोपाल इंटर कॉलेज- औरैया।