जम्मू कश्मीर: BSF के जवानों पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद. श्रीनगर में बीएसएफ के गश्ती दल पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद, दोनों के हथियार भी लापता.
Terrorist attack on BSF patrol in Srinagar
-
श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में मोटरसाइकिल पर सवार कुछ आतंकवादियों ने बीएसएफ के गश्ती दल पर अचानक से हमला बोल दिया.
- जवानों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया था. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों रास्ते में शहीद हो गए.
- हमला शाम पांच बजे के करीब हुआ.
- सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है.
- बीएसएफ के ये जवान श्रीनगर में कानून व्यवस्था में नाका ड्यूटी में तैनात थे और इनका काम रोड ओपनिंग का काम था इसी वजह से ये सड़क पर ड्यूटी कर रहे थे तभी उन पर हमला हो गया.
- इससे पहले, शनिवार की शाम जम्मू कश्मीर के जिले कुलगाम में यारीपोरा के पास सुरक्षाबलों और पुलिस के चेकपोस्ट पर आतंकियों ने हमला कर दिया था।इस हमले में जम्मू कश्मीर पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल मोहम्मद अमीन शहीद हो गए। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। वह पुलवामा के रहने वाले थे।