HomeState NewsMaharashtra Newsमुंबई के होटल ताज को उड़ाने की धमकी, Taj Hotel in Mumbai...

मुंबई के होटल ताज को उड़ाने की धमकी, Taj Hotel in Mumbai Receive Bomb Threat Call ‘from Pakistan’

मुंबई के होटल ताज को उड़ाने की धमकी, Taj Hotel in Mumbai Receive Bomb Threat Call ‘from Pakistan’. पाकिस्तान से फोन आया, कहा- 26/11 जैसा हमला फिर होगा; होटल की सुरक्षा और तटीय इलाके में पैट्रोलिंग बढ़ाई गई

  • फोन पर शख्स ने कहा, कराची स्टॉक एक्सचेंज में हुआ आतंकी हमला सभी ने देखा. अब ताज होटल में 26/11 जैसा हमला एक बार फिर होगा.
  • होटल ताज के अलावा मुंबई के होटल कोलाबा और ताज लैंड्स एंड को भी ये धमकी भरा कॉल किया गया है.
  • 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमले में कुछ आतंकी ताज होटल में भी घुसने में कामयाब हुए थे. इस आतंकी हमले में 166 लोगों की जान गई थी, जबकि हमलावर आतंकियों को भी ढेर कर दिया गया था. एक आतंकी अजमल कसाब को जिंदा पकड़ा गया था, जिसे बाद में फांसी दे दी गई.
  • धमकी भरे कॉल के बाद मुंबई पुलिस ने ताज होटल के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली
  • बताया जा रहा है कि ये कॉल बीती रात 12.30 बजे पाकिस्तान से किया गया है.
  • कॉल करने वाले शख्स ने बताया कि वह आतंकी संगठन लश्कर-ए तैयबा का सदस्य है.
  • होटल के बाहर और गेट वे ऑफ इंडिया के इलाके में स्पेशल फोर्स ‘मुंबई वन’ की टीम तैनात कर दी गई है। यहां आने वाले गेस्ट और उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। 
Rahul
Hi, I am a blogger. I created this blog to share Quotes, SMS, Wishes, Pics, Images, Shayari, Status, wallpaper.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Riya sharma on Maa Shayari Images Hindi
nagendra singh on Yaadein Shayari In Hindi
whatsapp status market on maharana pratap ki photo, quotes