Sushant Singh Rajput Suicide Case: सुशांत सिंह राजपूत के कुक से फिर 6 घंटे चली पूछताछ. Sushant Singh Rajput’s cook and sister to be questioned again by Mumbai police.
सुशांत सिंह राजपूत के कुक से पूछताछ
- सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में सुशांत के घर में मौजूद कुक नीरज से मुंबई पुलिस ने दुबारा पूछताछ की है.
- तकरीबन 6 घंटे चली पूछताछ में मुंबई पुलिस ने 14 जून को आत्महत्या से पहले के तीन दिन यानी 11 जून से 14 जून के बीच हुई हर छोटी बड़ी जानकारी, बातचीत और खाने-पीने से लेकर सभी चीजों की डिटेल्ड जानकारी मांगी.

- सुशांत सिंह की बहन मीतू को भी एक बार फिर पुलिस स्टेशन बुलाया गया. पुलिस उनसे 14 जून से पहले के 3 महीने में अपने भाई से हुई बातचीत, मुलाकात, उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से संबंधों, झगड़े जैसी हर छोटी-बड़ी चीज पर पूछताछ करने की तैयारी में है. सुशांत की बहन का बयान दूसरी बार दर्ज किया जाएगा.
- बता दें कि आज सुशांत की मौत को 1 महीना हो गया है और ऐसे में सुशांत के कई करीबी लोग उनके लिए अपना प्यार सोशल मीडिया पर जता रहे हैं.