सुशांत की फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, Sushant Singh Rajput Final Postmartem Report

0
118
Sushant Singh Rajput Final Postmartem Report
Sushant Singh Rajput Final Postmartem Report

सुशांत की फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, Sushant Singh Rajput Final Postmartem Report. मौत फांसी लगाने के बाद दम घुटने से हुई, शरीर पर गला घोंटने या नाखून के निशान नहीं मिले.

  • सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद से इस मामले को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। 
  • इस पर पांच डॉक्टरों की एक टीम ने साइन किया है.
  • रिपोर्ट के अनुसार सुशांत की मौत में कोई फाउल प्ले नहीं था
  • विसरा रिपोर्ट आना अभी बाकी, अब तक 23 लोगों के बयान दर्ज
  • रिपोर्ट में कहा गया है कि सुशांत की मौत फांसी लगाने के बाद दम घुटने से हुई है।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत सिंह की विसरा रिपोर्ट आना अभी बाकी है। मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र फोरेंसिक विभाग को लिखा है कि इस जांच को तुरंत पूरा किया जाए। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने से पहले सुशांत की हत्या की संभावना के चलते परिवार ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की थी।
  • Sushant Singh Rajput Final Postmartem Report : पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के हिसाब से अभिनेता के शरीर पर किसी संघर्ष या बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं. उनकी मौत का कारण फांसी के कारण दम घुटने से होना बताया गया है. उनके नाखून भी साफ पाए गए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह स्पष्ट रूप से आत्महत्या का मामला है और इसमें कोई साजिश नहीं है.
  • सुशांत की मौत के सिलसिले में परिवार, दोस्त, पुराने मैनेजर, टीम मेम्बर्स, हाउस स्टाफ और गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती सहित पुलिस ने करीब 23 लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं। यशराज फिल्म्स की ओर से वह कॉन्ट्रैक्ट कॉपी भी जमा की गई है, जिसे सुशांत ने 2012 में साइन किया था। उनके डॉक्टर का बयान अभी नहीं लिया गया है। बुधवार को उनके सीए का बयान दर्ज किया गया। 
  • सुशांत की मौत से पहले आखिरी बातचीत का भी पता चला है। सुशांत ने आखिरी बातचीत मैनेजर उदय सिंह गौरी से फिल्म के सिलसिले में की थी। पुलिस ने मंगलवार को उनकी एक्स पब्लिसिस्ट रोहिणी अय्यर के बयान भी रिकॉर्ड किए हैं।
  • आपको बता दें कि सुशांत की आत्महत्या के केस को लेकर लगातार सेलेब्स बयान दे रहे हैं। रूपा गांगुली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक किस्म मुहिम चला रखी है। वह लगातार सुशांत के केस को लेकर सवाल उठा रही हैं। वह सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं। वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने सुशांत के डिप्रेशन का इलाज़ कर रहे डॉक्टर पर भी गंभीर आरोप लगाए। बिहार के कुछ नेता भी सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं।
  • डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म जिन्होंने सुशांत की मौत बारे में कई दावे किए थे, उन सभी की जांच की जाएगी। मुंबई पुलिस महेश भट्ट से संबंधित रिपोर्टों के पब्लिकेशन पर भी सवाल उठा सकती है और उन सोर्स और फैक्ट की जानकारी भी मांग सकती है, जिनके आधार पर रिपोर्ट लिखी गई।

REFERENCE 1 2 3