श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कार से बुजुर्ग को टक्कर मारी, मौके पर ही मौत

0
132
Sri Lankan cricketer Kusal Mendis arrested for causing car accident that kills elderly man.
Sri Lankan cricketer Kusal Mendis raises his bat in celebration after scoring a century (100 runs) during the second one day international (ODI) cricket match between Sri Lanka and Bangladesh at The Rangiri Dambulla International Cricket Stadium in Dambulla on March 28, 2017. / AFP PHOTO / Ishara S. KODIKARAISHARA S. KODIKARA/AFP/Getty Images

श्रीलंकाई क्रिकेटर पर हिट एंड रन का केस: श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कार से बुजुर्ग को टक्कर मारी, मौके पर ही मौत. Sri Lankan cricketer Kusal Mendis arrested for causing car accident that kills elderly man.

  • कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) की कार से टकराने के कुछ समय बाद ही 74 साल के शख्स की मौत हो गई थी.
  • हादसा श्रीलंका की राजधानी कोलंबो से करीब 30 किमी दूर पानादुरा शहर में हुआ
  • मेंडिस ने श्रीलंका के लिए 44 टेस्ट में 2995 और 76 वनडे में 2167 रन बनाए हैं। उनके नाम 26 टी-20 में 484 रन हैं।
  • पुलिस प्रवक्ता और एसएसपी जलिया सेनारत्ने ने खबर की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि मेंडिस को गिरफ्तार कर लिया गया है। अस्पताल में चेकअप के बाद खिलाड़ी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
  • यह एक्सीडेंट रविवार को सुबह साढ़े पांच बजे पुंडासा में हुआ, जहां साइकिल पर चल रहे 74 वर्ष के बुजुर्ग को मेंडिस की कार ने टक्कर मार दी.