
Sonu Nigam Warns To expose T Series Chairmen Bhushan Kumar In his Recent Instagram Video. सोनू निगम ने दी Video में भूषण कुमार को धमकी, ‘मेरे पास मरीना कुंवर का वीडियो है, अगर पंगा लिया तो…’
- सोनू निगम की टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार को धमकी
- ‘मेरे मुंह मत लगना, पंगा लिया तो मरीना कुंवर का वीडियो यू-ट्यूब पर डाल दूंगा’
- सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद सोनू निगम ने कहा था- म्यूजिक इंडस्ट्री को माफिया चलाते हैं
- सोनू निगम ने जिस मरीना कुंवर का नाम धमकी के लिए इस्तेमाल किया, वो एक मॉडल और टीवी एक्ट्रेस हैं
- वीडियो में सोनू कह रहे हैं- “भूषण कुमार, अब तो तेरा नाम लेना ही पड़ेगा मुझे। तूने गलत आदमी से पंगा ले लिया। मैं तुझे कह रहा हूं, मेरे मुंह मत लगना अब तू बस।” इसी वीडियो में सोनू ने एक और नाम मरीना कुंवर का लिया। वे बोले- “मरीना कुंवर याद है न, वो क्यों बोली, क्यों बैक आउट किया। उसका वीडियो मेरे पास पड़ा है, अब अगर तूने मेरे से पंगा लिया, तो वो वीडियो मैं अपने यू-ट्यूब चैनल पर डाल दूंगा, समझा। मेरे मुंह मत लगना।”
- सोनू निगम ने गुरुवार को अपने वीडियो में बताया था कि कैसे पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री सिर्फ दो म्यूजिक कंपनियों के इशारे पर काम करती है और म्यूजिक इंडस्ट्री में माफिया काम करते हैं. अब सोनू ने अपने नए वीडियो में कहा, ‘लातों के भूत बातों से नहीं मानते. मैंने किसी का नाम नहीं लिया और बड़े प्यार से कहा था कि आप लोग नए लोगों के साथ में प्यार से रहें. सुसाइड हो जाने के बाद में रोने से अच्छा है कि माहौल को पहले सुधार लिया जाए. लेकिन माफिया हैं, वो तो माफिया की तरह ही काम करेंगे. तो उन्होंने 6 महान लोगों को बोला है कि वो मेरे खिलाफ इंटरव्यू दें. मैंने किसी का नाम नहीं लिया था लेकिन मेरा नाम लिया जा रहा है.’
- सोनू ने आगे कहा, ‘इनमें से कुछ तो ऐसे हैं जो मेरे काफी नजदीकी हैं और पिछले लंबे समय से वह मुझसे इसी बारे में बात करता नजर आ रहा है. लेकिन अब उन्हें कुछ और बोलना पड़ रहा है. उनमे से एक का सगा भाई है, जिसने डेढ़ साल पहले अपने ट्विटर पर ये लिखा था. ( यहां सिंगर अरमान मलिक का ट्वीट दिखाया जाता है). कि अगर म्यूजिक इंडस्ट्री में एकता होती तो सीन कुछ और ही होता.’
- मरीना ने लिया था MeToo में भूषण का नाम : वीडियो में सोनू जिस मरीना कुंवर का नाम ले रहे हैं, वे एक मॉडल और टीवी एक्ट्रेस हैं। मरीना 2018 में बॉलीवुड में चल रहे मीटू कैम्पेन के दौरान चर्चा में आई थीं। मरीना ने निर्देशक साजिद खान और भूषण कुमार पर शोषण के आरोप लगाए थे। न्यूज चैनल आज तक को दिए इंटरव्यू में मरीना ने कहा था कि भूषण कुमार ने वीडियो में काम देने के नाम पर उन्हें घर बुलाया था और गलत हरकत करने की कोशिश की थी।