
Singer Monali Thakur got married secretly three years ago, तीन साल पहले गुपचुप तरीके से शादी कर चुकीं बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर. खुलासा होने के बाद से हैरान हैं दोस्त. बोलीं- बहुत गालियां पड़ने वाली हैं
बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर ने अपनी शादी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनका कहना है कि वे पिछले तीन साल से शादीशुदा हैं और उन्होंने साल 2017 में स्विटजरलैंड के बिजनेसमैन माइक रिचर से शादी की थी। जो स्विटज़रलैंड के रहने वाले है और एक रेस्ट्रॉ चलाते हैl
गायिका मोनाली ठाकुर ने बॉलीवुड के कई फेमस गानों को अपनी आवाज दी हैंl इनमें ‘मोह मोह के धागे’, ‘संवार लूं’ जैसे गाने शामिल हैं
Singer Monali Thakur got married : मोनाली ने ये खुलासा टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में किया। उन्होंने बताया कि मैंने इस बात को किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर नहीं किया था। लेकिन फिर भी लोगों ने इस बात का अंदाजा पहले ही लगा लिया था। क्योंकि कई बार इंस्टाग्राम फोटोज में गलती से मेरी अंगूठी नजर आ गई थी।
कुछ समय पहले ही मोनाली का लेटेस्ट सिंगल ‘दिल का फितूर’ रिलीज़ हुआ हैl इसमें माईक रिक्टर भी है।
शादी के बाद से ही मोनाली अपने पति माइक और उनके परिवार के साथ स्विटजरलैंड में रहती हैं। उन्होंने कहा कि हम तब से ही सबके सामने शादी करने के लिए किसी अच्छे मौके की तलाश कर रहे थे। लेकिन हम इसे लेकर लगातार देरी करते गए और तीन साल गुजर गए।’ मोनाली ने बताया कि माइक खेलों के लिए बड़े दीवाने हैं और रेस्टोरेंट चलाते हैं।
द टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए मोनाली ने कहा, ‘मेरी शादी की खबर से कई लोगों को झटका लगेगा क्योंकि मेरे किसी भी दोस्त को इस बारे में पता नहीं थाl ना ही उन्हें शादी में आमंत्रित किया गया था। हम इसकी घोषणा करने में देरी करते रहे और अब तीन साल बीत गए हैं।’
इतनी देरी से खुलासे को लेकर मोनाली ने कहा, ‘मुझे पता है बहुत गाली पड़ने वाली है लोगों से, लेकिन मैं सोचती हूं कि जब हमारा विवाह समारोह होगा और सेलिब्रेशन के लिए हम लोगों को बुलाएंगे तो उनकी नाराजगी दूर हो जाएगी।
माइक से पहली मुलाकात के बारे में बताते हुए मोनाली बोलीं, ‘स्विटजरलैंड ट्रिप के दौरान मैं माइक से मिली थी और हम तुरंत एक-दूसरे की ओर आकर्षित हो गए। सिर्फ माइक ही नहीं मेरा कनेक्शन उनके परिवार के साथ भी बन गया। माइक ने मुझे बिल्कुल उसी जगह पर प्रपोज किया था, जहां हम पहली बार एक पेड़ के नीचे मिले थे। साल 2016 में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर जमा देने वाली ठंड के बीच। मैंने तुरंत हां कह दिया।’