shayari on republic day in hindi

0
576
shayari on republic day in hindi
shayari on republic day in hindi

Shayari on republic day in Hindi, 26 January republic day Hindi Shayari, republic day of India Shayari in Hindi, republic day Hindi Shayari, Shayari on Indian republic day, famous Shayari on republic day.

Latest Shayari on republic day in Hindi, Shayari on republic day

  • देश भक्तो की बलिदान से
    स्वतंत्रा हुए है हम
    कोई पूछे कोन हो
    तो गर्व से कहेंगे
    भारतीय है हम
  • मेरा मुल्क मेरा देश मेरायह वतन शांति का उन्नति काप्यार का चमन ..हैप्पी रिपब्लिक
  • दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,दीप जलाये है कितने दीप बुझा कर,मिली है जब ये आज़ादी तो फिर से इस आज़ादी को,रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर.
  • ना मरो सनम बेवफा के लिए,
    ना मरो सनम बेवफ़ा के लिए.
    2 गज जमीन नही मिलेगी दफन के लिए,
    मरना है तो मरो अपने वतन के लिए,
    मरना है तो मरो अपने वतन के लिए,
    हसीना भी दुपट्टा उतार देगी कफ़न के लिए ||

 

Shayari on republic day of India, Shayari on 26 January republic day

  • कुछ नशा तिरंगे की आन है,कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा,नशा ये हिंदुस्तान की शान का है !!

    **Jai Hind**

  • भारत की पहचान हो तुम,जम्मू की जान हो तुम, सरहद का अरमान हो तुम,दिल्ली का दिल हो तुम,और भारत का नाम हो तुम !!

    **भारत माता की जय, वन्दे मातरम्.**

  • कोई *’हस्ती’* कोई *’मस्ती’*कोई *’चाह’* पे मरता है..कोई *’नफरत’* कोई *’मोहब्बत’*कोई *’लगाव’* पे मरता है..

    ये *”देंश”* है उन *’दिवानों’* का

    यहां हर बन्दा

    अपने *”हिंदुस्तान”* पे मरता है..

    26जनवरी गणतंत्र दिवस कि हार्दिक शूभकामनायें मेरे सब देश वासियों को

  • चलो फिर से आज वो नजारा याद करले,
    चलो फिर से आज वो नजारा याद करले,
    शहीदों के दिलो में थी जो वो ज्वाला याद करले,
    जिसमे बहकर आजादी पहुची थी किनारे पे,
    जिसमे बहकर आजादी पहुची थी किनारे पे,
    देशभक्ति के खून की वो धारा याद करले ||

 

Shayari on republic day in Hindi 2020, New Shayari on republic day

  • मेरे देश का मान हमेशा बनाये रखूँगादिल तो क्या जान भी इस पर निछावर करूँगाअगर मिले मौका देश के काम आने कातो बिना कफ़न के ही देश के लिए सो जाऊंगा
  • हल्की सी धुप बरसात के बाद,थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद,इसी तरह मुबारक हो आप को,आज़ादी एक दिन के बाद…
  • गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
    | जय हिन्द , जय भारत ।
    || वन्दे मातरम ||
  • जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
    जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
    मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता ||

 

Best Shayari on republic day, Shayari on the republic day
  • आजादी की कभी शाम न होने देंगे,
    शहीदों की कुर्बानी कभी बदनाम न होने देंगे,
    बची है लहू की एक बूंद रंगो में,
    तब तक भारत माता का आँचल नीलाम न होने देंगे!
  • गाँधी स्वप्ना जब सत्य बनादेश तभी जब गणतंत्र बनाआज फिर से याद करे वह मेहनतजो थी की वीरो ने और भारत गणतंत्र बना
  • भूख, गरीबी, लाचारी को,
    इस धरती से आज मिटायें,
    भारत के भारतवासी को,
    उसके सब अधिकार दिलायें
    आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें||
    || गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ||
  • भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,
    दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,
    सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,
    इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास ||
    गणतंत्र दिवस की ढ़ेरो शुभकामनाए.

 

Desh Bhakti Shayari on republic day, Patriotic Shayari on republic day in Hindi
  • वो फिर आया नए सवेरे के साथ,
    मिल जुल कर रहेंगे हम एक दूजे के साथ,
    वो तिंरगा कितना प्यारा और है सबसे न्यारा,
    दे देंगे आहुति पर आने न देंगे इसपे आंच !
  • देश भक्तो की बलिदान से स्वतण्त्र हुए है हमकोई पूछे कोन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम
  • इतनी सी बात हवाओ को बताये रखना,
    रौशनी होगी विरागो को जलाए रखना,
    लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने,
    ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना ||
    जय हिन्द जय भारत….
  • अलग है भाषा, धर्म जात और प्रान्त, भेष, परिवेश
    पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा
    श्रेष्ठ गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ||

 

Shayari on republic day in Hindi language, Hindi Shayari on 26 January republic day
  • ना जियो धर्म के नाम पर,
    ना मरो धर्म के नाम पर,
    इंसानियत ही है धर्म वतन का बस जियों वतन के नाम पर
  • नफरत करना है बुरी बात,
    देश की उन्नति के लिए चाहिए सब का साथ,
    न करो तेरा-मेरा ये देश तो है हम सब का !
  • मैं इसका हनुमान हूँ,
    ये देश मेरा राम है,
    छाती चीर के देख लो,
    अन्दर बैठा हिन्दुस्तान है ||
    || जय हिंदी जय भारत ||
  • सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा
    हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्ताँ हमारा ||

 

Sher o Shayari on republic day, Short Shayari on republic day
  • पंखो को फैलाये मोर तो बहोत देखे है,आस्मां में छाये बादल भी बहुत बार देखे है,शोर भी बारिश के 1000 देखे है,जब से है तू मिला, मेरा चेहरा झट से खिला !!

    **Jai Hind**

  • ये नफरत बुरी न पालो इसे,
    दिलों में खलिश है निकालो इसे,
    न तेरा न मेरा न इसका न उसका,
    ये वतन है हम सब का बचा लो इसे|
  • मै भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,
    यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
    मुझे चिंता नही है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
    तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ ||
  • तैरना है तो समंदर में तैरो
    नदी नालों में क्या रखा है,
    प्यार करना है तो वतन से करो
    इस बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है ||
    गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.

 

2 line Shayari on republic day, Two-line Shayari on republic day
  • चलो फिर से खुद को जागते हैअनुसासन का डंडा फिर घूमाते हैसुनहरा रंग है गणतंत्र का सहीदो के लहू सेऐसे सहीदो को हम सब सर झुकाते है
  • आज मैं आपसे अपने दिल की बात कहना चाहता हूँ,
    हाँ वही अलफाज जो आप सुनना चाहते है,
    हाँ वही तिन अलफाज जो आपके दिल को छु ले,
    “हैप्पी रिपब्लिक डे”
  • चलो फिर से खुद को जगाते है,
    अनुशासन का डंडा फिर घुमाते है,
    सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से,
    ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है…
  • आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा,
    तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ अंगारा,
    हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा,
    यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा ||
    Indian Republic day 2020 की शुभकामनाये.

 

Shayari republic day special, Motivational Shayari on republic day
  • गुलामी क्या थी ये हम क्या जानें,
    हमने तो हमेशा आजादी में सांस ली है,
    गुलामी क्या है ये तो वो ही बता पायेंगे,
    जिन्होंने आजादी के लिए कुर्बानी दी है!
  • वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये,रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,दिल एक है एक है जान हमारी,हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है !!

    **Happy Republic Day**

  • इंसाफ की डगर पे, बच्चो दिखाओ चल के,
    ये देश है तुम्हारा, नेता तुम ही हो कल के ||
  • नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
    ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना,
    जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
    खुदा के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना,
    हम लाएं है तूफ़ान से कश्ती निकाल के,
    इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के….||

 

Hindi Shayari on republic day of India, Happy republic day Shayari Hindi
  • ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है
    हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं
  • खुशनसीब होते है वो लोग जो वतन पर मिट जाते है,मर कर भी वो लोग सदा के लिए अमर हो जाते है,करते है तुम्हे सलाम-ऐ-वतन पर मिटने वालो,तुम्हारी हर एक साँस में बस्ता तिरंगे का नसीब है
  • मेरे हर कतरे-कतरे में, हिन्दुस्थान लिख देना,
    और जब मोत हो, तन पे, तीरंगे का कफन देना,
    यही खुवाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना,
    अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना ||

 

Shero Shayari on republic day, Shayari republic day
  • आजाद की कभी शाम नहीं होने देंगें,शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगें,बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की,तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगें

    **गणतंत्र दिवस मुबारक हो **

  • वतन की सर बुलंदी मेंहमारा नाम शामिलगुज़रते रहना है हमको सदाऐसे मुकामो से जय हिन्द
  • यही खुवाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना,
    अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना,
    न दे दोलत न दे शोहरत, कोई शिकवा नही हमको,
    झुका दूँ सर मै दुश्मन का यही हिम्मत का घन देना,
    अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना ||

 

Shero Shayari on republic day in Hindi, Republic day of India Shayari in Hindi
  • सभी भारत वासियों को रिपब्लिक डे की हार्दिक शुभकामनाएं मेरी दुआ है मेरे देश पैर किसी की नज़र न लगेऐसे ही फूलों की तरह महेकता रहे
  • वतन हमारा मिसाल मोहब्बत कीतोड़ता है दीवार नफरत कीमेरी खुश नसीबी मिली ज़िन्दगी इस चमन में .भुला न सके कोई इसकी खुशबु सातों जनम में
  • वतन हमारा ऐसे न छोर पाए कोई,
    वतन हमारा ऐसे न छोर पाए कोई,
    रिश्ता हमारा ऐसा ना तोड़ पाए कोई,
    दिल है हमारे एक है, एक है हमारी जान,
    दिल है हमारे एक है, एक है हमारी जान,
    हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान ||