रूस की विक्ट्री डे परेड आज, Russia’s Victory Day Parade Today

0
76
रूस की विक्ट्री डे परेड आज, Russia's Victory Day Parade Today
रूस की विक्ट्री डे परेड आज, Russia's Victory Day Parade Today

रूस की विक्ट्री डे परेड आज, दूसरे विश्व युद्ध में नाजियों से जीत की याद में 75वीं परेड होगी; रूस दौरे पर गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे. Russia’s Victory Day Parade Today, 75th Victory Day parade today to commemorate the victory of the Nazis in the second world war, it will include a contingent of 75 members of the Indian Army.

रूस की विक्ट्री डे परेड

  • भारत ने मॉस्को में आज होने वाली परेड के लिए जहां तीनों सेनाओं के 75 सैनिकों का कंटिंजेंट भेजा है.
  • Russia’s Victory Day Parade Today : परेड में रूस के 13 हजार सैनिक, आर्मी के 234 व्हीकल, मिसाइल और टैंकों के साथ मार्च पास्ट करेंगे। 75 प्लेन फ्लाई पास्ट में हिस्सा लेंगे।
  • रूस के राष्ट्रपति के लिए इस साल की परेड अहम, संविधान में बदलाव के लिए वोटिंग होनी है
  • परेड में एक साथ होंगे भारत और चीन के रक्षा मंत्री मगर नहीं होगी मुलाकात
  • चीन के साथ जारी तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की रूस यात्रा का आज तीसरा दिन है। वह द्वितीय विश्वयुद्ध में नाजी जर्मनी पर सोवियत विजय की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आज मॉस्को में आयोजित भव्य सैन्य परेड में शामिल होंगे। 
  • भारत के समय के हिसाब से परेड दोपहर 12.30 बजे होगी।
  • पहले यह परेड 9 मई को होनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से लॉकडाउन हो गया था। ऐसे में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने परेड का शेड्यूल आगे बढ़ाने की घोषणा की थी। रूस की राजधानी मॉस्को में अब कुछ पाबंदियां हटाई गई हैं। हालांकि, यह राहत सिर्फ परेड के लिए है।
  • मॉस्को के मेयर सर्गेइ सोबयानिन ने लोगों से अपील की है कि वे घरों में ही रहें और टेलीविजन पर परेड देखें। सेरेमनी देखने के लिए बुलाए गए पूर्व सैनिकों को भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बिठाया जाएगा।
  •  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूसी संघ के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को विजय दिवस- 9 मई, 2020 के अवसर पर बधाई संदेश भेजा था. इस अवसर पर रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने भी अपने रूसी समकक्ष सर्गेई शोइगू को बधाई संदेश भेजा है. परेड में भाग लेना, रूस के लोगों के साथ एकजुटता दिखाने और श्रद्धांजलि देने का प्रतीक होगा जब वे महान देशभक्ति के युद्ध के अपने नायकों को याद करेंगे.
  • सोमवार देर शाम मॉस्को पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 25 जून की देर शाम वापस लौटेंगे.