Republic Day Shayari in the Hindi Language, इतनी सी बात हवाओ को बताये रखना
रौशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना
जय हिन्द जय भारत
republic day Shayari in Hindi
- ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियो वतन के नाम पर
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
republic day Shayari
- ना पूछो ज़माने से की क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं।
गणतंत्र दिवस की बधाई!
republic day special Shayari in Hindi Language
- अलग है भाषा, धर्म जात,
और प्रांत, भेष, परिवेश,
पर हम सब का एक ही गौरव है,
राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेठ
republic day Shayari Hindi Language
- Aazadi ka josh kabhi kam na hone denge,
Jab bhi zaroorat padegi desh ke liye jaan luta denge.
Kyonki Bharat hamara desh hai ab dobara is par koi aanch na aane denge.
JAI HIND!!
Happy Republic Day!
patriotic Shayari in Hindi for republic day
- आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है…..!!गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
happy republic day Shayari
- Aao Jhuk Kar Salam Kare UnkoJinke Hisse Me Ye Mukaam Aata HaiKhusnasib Hota Hai Wo KhoonJo Desh Ke Kaam Aata Hai
Shayari in Hindi on republic day
- ना सर झुका है कभी और ना झुकायेंगे कभी,जो अपने दम पे जियें सच में ज़िन्दगी है वही.Live like a true Indian**Jai Hind**.
republic day par Shayari
- भारत की पहचान हो तुम,जम्मू की जान हो तुम, सरहद का अरमान हो तुम,दिल्ली का दिल हो तुम,और भारत का नाम हो तुम !!
**भारत माता की जय, वन्दे मातरम्.**
“ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर,
सोने में सिमटकर मरे हैं कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता..
**गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!**
republic day ki Shayari
- वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,वो जज्बा जो कुर्बान हो जाये वतन के लिए,रखते है हम वो हौसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए
happy republic day Shayari Hindi
- Jaan To Kardi Humne Watan Ke Naam ParShann To Kardi Humne Watan Ke Naam ParKurbaaniyo Se Payi Hai Humne AazadiHamara Watan To Lakho Me Ek Hai
Aan Bhi Kardi Humne Watan Ke Naam Par
happy republic day ki Shayari
- ये नफरत बुरी है,
न पालो इसे दिलो मे..
खलिश है, निकालो इसे
न तेरा, न मेरा,
न इसका, न उसका,
ये सब का वतन है. बचा लो इसे..
जय हिन्द
26 January republic day Shayari in Hindi
- जान तो कर दी हमने वतन के नाम पर ,
शान तो कर दी हमने वतन के नाम पर,
कुर्बानियो से पाई है हमने आज़ादी ,
हमारा वतन तो लाखों में एक है ,
आन भी कर दी हमने वतन के नाम पर।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
happy republic day 2020 Shayari
- भूख, गरीबी, लाचारी को
इस धरती से आज मिटायें
भारत के भारतवासी को
उसके सब अधिकार दिलायें
आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
new Shayari republic day
- ये बात हवाओ को बताये रखना,रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की…ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना !!
**Jai hindi**
Shayari on republic day in Hindi 2020
- याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम,
यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है
republic day ki Shayari in Hindi
- देश भक्तो की बलिदान से
स्वतंत्रा हुए है हम
कोई पूछे कोन हो
तो गर्व से कहेंगे
भारतीय है हम
republic day sher o Shayari
- ना जुबान से, ना निगाहों से,ना दिमाग से, ना रंगों से,ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,आपको 26 जनवरी शुभकामनाये डायरेक्ट दिल से !!
**Happy Republic day 2020**
“जवानों उठो, दुश्मन sms पे sms कर रहे है,
और तुम सो रहे हो… उठो, बदला लो,
वो एक sms करेंगे तुम 5 करो,
तेहस नहस कर दो दुश्मन के इनबॉक्स को !!
**Jai Hind.**
26 January republic day Shayari
- वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई
दिल हमारा एक है एक है हमारी जान
हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
republic day best Shayari
- कोई *’हस्ती’* कोई *’मस्ती’*कोई *’चाह’* पे मरता है..कोई *’नफरत’* कोई *’मोहब्बत’*कोई *’लगाव’* पे मरता है..
ये *”देंश”* है उन *’दिवानों’* का
यहां हर बन्दा
अपने *”हिंदुस्तान”* पे मरता है..
26जनवरी गणतंत्र दिवस कि हार्दिक शूभकामनायें मेरे सब देश वासियों को
republic day best Shayari in Hindi
- सोने के कफ़न मे लिपट मारे शशक कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नही होता.
जय हिंद.
happy republic day 2020 Shayari
- स्कार, संस्कृति और शान मिले;
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले;
रहे हम सब ऐसे मिल-झुल कर;
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई।