RBSE 10th 12th Exam 2020 : सीएम गहलोत का ऐलान शेष परीक्षाएं जून में होंगी. प्रदेश में 31 मई के बाद भी शाम 7 से सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा कर्फ्यू
- सीएम ने 10वीं-12वीं की बची हुई परीक्षाएं कराने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों काे समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए
-
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इन परीक्षाओं के दौरान कोरोना वायरस महामारी के संदर्भ में जारी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
- जल्द परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया जाएगा। राजस्थान सरकार ने कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित की गई 10वीं और 12वीं परीक्षाओं को कराने का फैसला किया है।
- RBSE 10th 12th Exam 2020 : उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों और अध्यापकों द्वारा मास्क तथा सेनिटाइजर के उपयोग की अनिवार्यता सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि साथ ही, विद्यार्थियों के परीक्षा केन्द्र पर आवागमन और परीक्षा के दौरान सामाजिक दूरी के नियम का सख्ती से पालन हो.