पंजाब के तरनतारन में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या

0
114
पंजाब के तरनतारन में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या
पंजाब के तरनतारन में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या

पंजाब के तरनतारन में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, निर्ममता से मौत के घाट उतारा. Punjab Crime several members of a same family gone killed in Kairon Village of Tarn Taran District.

  • यह वारदात तरनतारन जिले के गांव कैरों की है, हत्याओं की वजह के बारे में पता नहीं चल पाया
  • बताया जा रहा है कि यह हत्या शराब माफिया के परिवार के सदस्यों की गई है। शराब माफिया से जुड़े ब्रिज लाल धत्तू के परिवार के पांच लोगों को मौत के घाट उतारा गया है।
  • इनमें 55 साल का ब्रजलाल, उसके दो बेटे और उनकी पत्नियां शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह परिवार 20 साल से इलाके में ड्रग्स की तस्करी करता था।
  • पुलिस के मुताबिक, ब्रजलाल और उसके बेटों के खिलाफ अवैध शराब के कई मामले दर्ज हैं
  • पुलिस के मुताबिक, वारदात को देर रात अंजाम दिया गया। बदमाशों ने पूरे परिवार की गला रेतकर हत्या की। ब्रजलाल की पत्नी रानी ड्रग्स तस्करी के मामले में अमृतसर की महिला जेल में बंद थी। दो महीने पहले ही उसकी अचानक जेल में ही मौत हो गई थी।
  • घटनास्थल पर डीएसपी कुलजिंदर सिंह, थाना प्रभारी अजय खुल्लर सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और सभी शवों को कब्जे में ले लिया।

Reference 1 2