साजिद-वाजिद की जोड़ी टूटी – जाने-माने म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान का निधन

0
83
साजिद-वाजिद की जोड़ी टूटी - जाने-माने म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान का निधन
साजिद-वाजिद की जोड़ी टूटी - जाने-माने म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान का निधन

साजिद-वाजिद की जोड़ी टूटी – जाने-माने म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान का निधन. म्यूजिक कम्पोजर वाजिद खान का 42 की उम्र में निधन, लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे. ये बॉलीवुड के लिए एक बड़ा झटका है.

  • popular music composer wajid khan passed away at age of 42
  • सोशल मीडिया पर वाजिद खान की मौत की वजह कोरोना बताई जा रही, उनके दोस्त एक्टर रणवीर शौरी ने ट्वीट में यह दावा किया
  • सलमान खान (Salman Khan) को पार्टनर, दबंग, वॉन्टेड जैसी फिल्मों में सुपरडुपर हिट गीत देने वाली संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद (Sajid Wajid) के वाजिद खान (Wajid Khan) का 42 साल की उम्र में रविवार रात निधन हो गया है. वाजिद ने बतौर सिंगर सलमान खान के लिए ‘हमका पीनी है’, ‘मेरा ही जलवा’ समेत कई हिट गाने भी गाए हैं.
  • कंपोजर वाजिद खान का निधन : Wajid Khan किडनी की बीमारी से ग्रस्त थे. कुछ ही माह पहले उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी. रविवार को उनकी तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई से चेंबुर में एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
  •  

    View this post on Instagram

     

    My Brother Wajid left us.

    A post shared by Sonu Nigam (@sonunigamofficial) on