एशिया के सबसे बड़े सोलर प्लांट का PM मोदी करेंगे उद्घाटन. रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर प्लांट (Rewa Ultra Mega Solar Plant) का पीएम मोदी (pm modi) 10 जुलाई को वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए उद्घाटन करेंगे। यह एशिया का सबसे बड़ा सौर उर्जा प्लांट है।. PM Narendra Modi to inaugurate Asia’s largest Solar Power.
- यह सोलर प्लांट रीवा जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर गुढ़ में स्थापित है।
- यहां से दिल्ली मेट्रो को भी सप्लाई होती है बिजली
- इस सोलर प्लांट की क्षमता 750 मेगावट बिजली उत्पादन का है।
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को नई दिल्ली में कहा कि राज्य में स्थापित रीवा अल्ट्रा मेगा सौर परियोजना को प्रधानमंत्री 10 जुलाई को उद्धाटन करेंगे।
- मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिल्ली दौरे में प्रधानमंत्री ने इसकी स्वीकृति दे दी है।
- यह सोलर प्लांट जनवरी 2020 में ही चालू हो गया था लेकिन पीएम मोदी के पास समय नहीं होने के कारण अभी इसका लोकार्पण नहीं हो पाया था।
- यहां से उत्पादित 24 फीसदी बिजली दिल्ली मेट्रो को बेची जाएगी। दिल्ली मेट्रो को यहां से 2.97 रुपये प्रति यूनिट के दर से बिजली मिलती है। तत्कालीन केंद्रीय नगर विकास मंत्री वेंकैया नायडू की मौजूदगी में 2017 में इसके लिए एमओयू हुआ था।
- प्लांट के अंदर सौर उर्जा से बिजली उत्पादन के लिए 3 यूनिट हैं। तीनों इकाइयों से 250-250 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा।
- इस परियोजना के शुरू हो जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रीवा का नाम स्थापित होगा।
- ref