एलओसी पर पाकिस्तान की फायरिंग, Pakistan Ceasefire Violation

0
80
एलओसी पर पाकिस्तान की फायरिंग, Pakistan Ceasefire Violation
एलओसी पर पाकिस्तान की फायरिंग, Pakistan Ceasefire Violation

एलओसी पर पाकिस्तान की फायरिंग, कश्मीर के 3 सेक्टरों में पाक की तरफ से गोलाबारी, भारतीय सेना भी जवाब दे रही; नौशेरा में एक जवान शहीद. Pakistan Ceasefire Violation Jammu Kashmir LOC Cross Border Firing.  India Army Jawan Martyred As Pakistan Violates Ceasefire At Loc.

  • पाकिस्तानी सेना पुंछ और राजौरी में एलओसी पर, जबकि कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलाबारी कर रही
  • सीमा पर चीन के साथ चली रही तनातनी और हिंसक संघर्ष के बीच दूसरे मार्चे पर पाकिस्तान ने भी अपनी नापाक हरकतें शुरू कर दी हैं.‌ 
  •  जवाबी कारवाई में पाकिस्तान के आधा दर्जन सैनिक घायल
  • पाकिस्तानी सेना पुंछ जिले के कृष्णा घाटी, राजौरी के नौशेरा सेक्टरों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर, जबकि कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर मोर्टार शेल से गोलाबारी कर रही है। भारतीय सेना इसका जवाब दे रही है। नौशेरा में पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में फॉरवर्ड पोस्ट पर तैनात एक जवान शहीद हो गया।
  • सेना के प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान ने तड़के 3:30 बजे नौशेरा में हल्के हथियारों से गोलीबारी की और कृष्णाघाटी में मोर्टार शेल दागे। इसके बाद उसने 5:30 बजे फिर फायरिंग शुरू कर दी। इसमें नौशेरा में एक जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। उधर कठुआ जिले में हीरानगर सेक्टर के करोल मतराई इलाके में भी पाक सेना ने रात करीब 1 बजे भारी गोलाबारी की, आज सुबह 3:50 बजे तक चली।
  • एलओसी के निकयाल सेक्टर में भारत ने पाकिस्तान के युद्धविराम उल्लंघन का कड़ा जवाब दिया. इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के सिंध रेजीमेंट के कम से कम छह (06) सैनिक घायल हो गए. सूत्रों का कहना है कि हो सकता है भारत की जवाबी गोलबारी में पाकिस्तानी सैनिकों की जान भी चली गई हो, लेकिन जैसाकि अक्सर पाकिस्तानी सेना की फितरत है वो कभी इसका खुलासा नहीं करेगी.

Reference 1 2