Mere samne wali khidki lyrics by Kishore Kumar

0
95
Mere samne wali khidki lyrics by Kishore Kumar
Mere samne wali khidki lyrics by Kishore Kumar

Mere samne wali khidki lyrics  / मेरे सामने वाली खिडकी में एक चाँद का टुकड़ा रहता है.

Enjoy the classic Bollywood song Mere Samne Wali Khidki Mein starring Sunil Dutt, Saira Banu & Kishore Kumar from superhit comedy movie Padosan (1968). The film also stars Mehmood, Om Prakash, Mukri, Sundar. Directed by Jyoti Swaroop. Music composed by R.D Burman. This song is sung by Kishore Kumar.

Mere samne wali khidki lyrics

अरे, हे
ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला

हे-हे

मेरे सामनेवाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है
मेरे सामनेवाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है
अफ़सोस यह है कि वो हमसे
कुछ उखड़ा-उखड़ा रहता है

मेरे सामनेवाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है

जिस रोज़ से देखा है उसको
हम शमा जलाना भूल गए
दिल थाम के ऐसे बैठे हैं
कहीं आना-जाना भूल गए

अब आठ पहर इन आँखों में
वो चंचल मुखड़ा रहता है

मेरे सामनेवाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है

बरसात भी आकर चली गई
बादल भी गरज कर बरस गए
बरसात भी आकर चली गयी
बादल भी गरज कर बरस गए
पर उसकी एक झलक को हम
ऐ हुस्न के मालिक तरस गए

कब प्यास बुझेगी आँखों की
दिनरात यह दुखड़ा रहता है

मेरे सामनेवाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है
अफ़सोस यह है कि वो हमसे
कुछ उखड़ा-उखड़ा रहता है

मेरे सामनेवाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है

 

Gulabi Aankhen Jo Teri Dekhi Lyrics