Madhya pradesh road accident :राजगढ़ के पास दो कारों की टक्कर में पांच की मौत. Rajgarh road accident takes lives including child and woman in Madhya pradesh.
- मध्य प्रदेश / राजगढ़ के पास दो कारों की टक्कर में पांच की मौत; इनमें चार इंदौर के एक ही परिवार के सदस्य
- वैगनआर से इंदौर के यादव परिवार के पांच सदस्य गुना से लौट रहे थे
- महाराष्ट्र के औरंगाबाद से महंत समेत तीन साधु टवेरा से लखनऊ जा रहे थे
- नेशनल हाइवे-3 पर सारंगपुर के पास गोपालपुरा में सोमवार सुबह दो कारों की टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन घायल हो गए।
- सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
- हादसे में मरने वालों में चार इंदौर के एक ही परिवार के हैं और एक औरंगाबाद के महंत हैं।
जानकारी के मुताबिक, वैगनआर से इंदौर के यादव परिवार के पांच सदस्य गुना से लौट रहे थे। वहीं, महाराष्ट्र के औरंगाबाद से महंत समेत तीन साधु टवेरा से लखनऊ जा रहे थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दोनों ही कारें बहुत तेज रफ्तार में थी। इसी दौरान अचानक हाइवे पर दोनों एक-दूसरे के सामने आ गईं और जोरदार टक्कर हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद दोनों कार विपरीत दिशा में हो गईं। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से मशक्कत के बाद शवों और घायलों को निकाला गया। तीन घायलों में से दो की हालत गंभीर है। पुलिस ने परिवार को सूचना दे दी है। उनके आने के बाद शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।