मध्य प्रदेश: शिवराज सिंह की भाजपा सरकार में 28 मंत्रियों ने ली शपथ

0
78
मध्य प्रदेश: शिवराज सिंह की भाजपा सरकार में 28 मंत्रियों ने ली शपथ
मध्य प्रदेश: शिवराज सिंह की भाजपा सरकार में 28 मंत्रियों ने ली शपथ

मध्य प्रदेश: शिवराज सिंह की भाजपा सरकार में 28 मंत्रियों ने ली शपथ, अब 41% पूर्व कांग्रेसी; पहली बार 14 मंत्री ऐसे जो विधायक नहीं हैं; 28 नए मंत्रियों में 9 सिंधिया खेमे से. Madhya Pradesh Cabinet Expansion 28 ministers take oath. Shivraj Singh Chouhan Ministers List.

  • गुरुवार को 28 मंत्रियों ने शपथ ली। इनमें 9 सिंधिया खेमे से हैं, जबकि 7 शिवराज सरकार में पहले मंत्री रह चुके हैं।
  • शपथ लेने वाले 28 नेताओं में से 20 को कैबिनेट और 8 को राज्य मंत्री बनाया गया है।
  • 4 नेता ऐसे हैं, जो तीन महीने पहले तक कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे थे।
  • शिवराज की पुरानी टीम से गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, यशोधरा राजे और विश्वास सारंग मंत्री बने
  • प्रभुराम चौधरी, महेंद्र सिसोदिया, इमरती देवी और प्रद्युम्न सिंह कमलनाथ सरकार में मंत्री रह चुके हैं
  • शिवराज की टीम में अब सीएम समेत 34 मंत्री, पिछली बार मिनी कैबिनेट में 5 मंत्रियों ने शपथ ली थी
Madhya Pradesh Cabinet Expansion 28 ministers take oath. Shivraj Singh Chouhan Ministers List.
Madhya Pradesh Cabinet Expansion 28 ministers take oath. Shivraj Singh Chouhan Ministers List.

20 नए कैबिनेट मंत्रियों में 5 सिंधिया खेमे से, 4 कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे, 7 शिवराज सरकार में पहले भी मंत्री रह चुके हैं

1गोपाल भार्गव    पहले भी मंत्री रहे
2विजय शाहपहले भी मंत्री रहे
3जगदीश देवड़ापहले भी मंत्री रहे
4बिसाहूलाल सिंहनया चेहरा, कांग्रेस से भाजपा में आए
5यशोधरा राजे    पहले भी मंत्री रहीं
6भूपेंद्र सिंहपहले भी मंत्री रहे
7ऐंदल सिंह कंसानानया चेहरा, कांग्रेस से आए, कभी दिग्विजय के करीबी थे
8बृजेंद्र प्रताप सिंहपहले मंत्री रहे
9विश्वास सारंगपहले भी मंत्री रहे, शिवराज के करीबी
10इमरती देवीसिंधिया खेमे से, कमलनाथ सरकार में मंत्री रहीं
11प्रभुराम चौधरीसिंधिया खेमे से, कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे
12महेंद्र सिंह सिसोदियासिंधिया खेमे से, कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे
13प्रद्युम्न सिंह तोमरसिंधिया खेमे से, कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे
14प्रेम सिंह पटेलनया चेहरा
15ओमप्रकाश सकलेचानया चेहरा
16उषा ठाकुरनया चेहरा
17अरविंद सिंह भदौरियानया चेहरा, ऑपरेशन लोटस के किरदार
18मोहन यादवनया चेहरा
19हरदीप सिंह डंगनया चेहरा, कांग्रेस से आए
20राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांवनया चेहरा, सिंधिया खेमे से

8 राज्य मंत्रियों में 4 सिंधिया खेमे से

1भारत सिंह कुशवाहनया चेहरा
2इंदर सिंह परमारनया चेहरा
3रामखिलावन पटेलनया चेहरा
4रामकिशोर कांवरेनया चेहरा
5बृजेंद्र सिंह यादवसिंधिया खेमे से, नया चेहरा
6गिर्राज दंडोतियासिंधिया खेमे से, नया चेहरा
7सुरेंद्र धाकड़सिंधिया खेमे से, नया चेहरा
8ओपीएस भदौरियासिंधिया खेमे से, नया चेहरा 

Reference 1 2