मध्य प्रदेश: शिवराज सिंह की भाजपा सरकार में 28 मंत्रियों ने ली शपथ, अब 41% पूर्व कांग्रेसी; पहली बार 14 मंत्री ऐसे जो विधायक नहीं हैं; 28 नए मंत्रियों में 9 सिंधिया खेमे से. Madhya Pradesh Cabinet Expansion 28 ministers take oath. Shivraj Singh Chouhan Ministers List.
गुरुवार को 28 मंत्रियों ने शपथ ली। इनमें 9 सिंधिया खेमे से हैं, जबकि 7 शिवराज सरकार में पहले मंत्री रह चुके हैं।
शपथ लेने वाले 28 नेताओं में से 20 को कैबिनेट और 8 को राज्य मंत्री बनाया गया है।
4 नेता ऐसे हैं, जो तीन महीने पहले तक कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे थे।
शिवराज की पुरानी टीम से गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, यशोधरा राजे और विश्वास सारंग मंत्री बने
प्रभुराम चौधरी, महेंद्र सिसोदिया, इमरती देवी और प्रद्युम्न सिंह कमलनाथ सरकार में मंत्री रह चुके हैं
शिवराज की टीम में अब सीएम समेत 34 मंत्री, पिछली बार मिनी कैबिनेट में 5 मंत्रियों ने शपथ ली थी
20 नए कैबिनेट मंत्रियों में 5 सिंधिया खेमे से, 4 कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे, 7 शिवराज सरकार में पहले भी मंत्री रह चुके हैं
1
गोपाल भार्गव
पहले भी मंत्री रहे
2
विजय शाह
पहले भी मंत्री रहे
3
जगदीश देवड़ा
पहले भी मंत्री रहे
4
बिसाहूलाल सिंह
नया चेहरा, कांग्रेस से भाजपा में आए
5
यशोधरा राजे
पहले भी मंत्री रहीं
6
भूपेंद्र सिंह
पहले भी मंत्री रहे
7
ऐंदल सिंह कंसाना
नया चेहरा, कांग्रेस से आए, कभी दिग्विजय के करीबी थे