Vikas Dubey encounter : गैंगस्टर विकास दुबे एनकाउंटर में मारा गया

0
163
Vikas Dubey encounter : गैंगस्टर विकास दुबे एनकाउंटर में मारा गया
Vikas Dubey encounter : गैंगस्टर विकास दुबे एनकाउंटर में मारा गया

Vikas Dubey encounter: गैंगस्टर विकास दुबे एनकाउंटर में मारा गया. Kanpur Gangster Vikas Dubey Killed in Encounter with UP STF.

Kanpur Gangster Vikas Dubey Killed in Encounter with UP STF.
Kanpur Gangster Vikas Dubey Killed in Encounter with UP STF.
  •  कानपुर में टोल नाके से 25 किलोमीटर दूर विकास की गाड़ी पलटी, पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की; जवाबी कार्रवाई में सीने और कमर में गोली लगने से मौत
  • यूपी एसटीएफ की टीम उसे उज्जैन से ट्रांजिट रिमांड पर कानपुर ले जा रही थी।
  • लेकिन शहर से 17 किमी पहले बर्रा थाना क्षेत्र में सुबह 6:30 बजे काफिले की एक कार पलट गई। विकास उसी गाड़ी में बैठा था।
  • एसएसपी दिनेश कुमार का कहना है कि गाड़ी पलटने के बाद विकास दुबे पुलिसवालों का हथियार छीनकर भाग निकला. उसे सरेंडर करने का मौका दिया गया था, लेकिन विकास दुबे ने फायरिं शुरू कर दी.
  • उसे सीने और कमर में दो गोली लगीं। बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे सुबह 7 बजकर 55 मिनट पर मृत घोषित कर दिया।
  • एनकाउंटर में 2 इंस्पेक्टर (एक एसटीएसफ इन्स्पेक्टर)  समेत चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिन्हें कल्याणपुर सीएचसी में भर्ती किया गया है. सूत्रों ने बताया कि ये एनकाउंटर 7.15 से 7.35 के बीच हुआ. मीडिया समेत तमाम गाड़ियों को 6.40 से 7.30 तक रोका गया था.

  • विकास को गुरुवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया था।
  • कानपुर के बिकारू गांव के रहने वाले विकास दुबे पर आठ पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या का आरोप था. पुलिस टीम उस पर दबिश देने गई थी, तभी पहले से घात लगाए विकास दुबे और उसके गुर्गों ने हमला बोल दिया था. 200 से 300 राउंड की फायरिंग की गई थी. इस दौरान सीओ देवेंद्र मिश्रा समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे.

reference 1 2