कंगना के भाई की शादी के फोटोज: उदयपुर में रजवाड़ी थीम पर हुई शादी, ट्रेडिशनल ज्वेलरी में दिखीं कंगना

0
457
Kangana Ranaut Brother Akshat Ranaut Ritu Sangwan Wedding Latest Photos From Rajasthan Udaipur
Kangana Ranaut Brother Akshat Ranaut Ritu Sangwan Wedding Latest Photos From Rajasthan Udaipur

कंगना के भाई की शादी के फोटोज: उदयपुर में रजवाड़ी थीम पर हुई शादी, ट्रेडिशनल ज्वेलरी में दिखीं कंगना. Kangana Ranaut Brother Akshat Ranaut Ritu Sangwan Wedding Latest Photos From Rajasthan Udaipur.

गुरुवार सुबह बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौट के भाई अक्षत ने रितु सागवान के साथ सात फेरे लिए। उदयपुर के ‘द लीला पैलेस’ में पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी की रस्में पूरी हुईं। इसमें रनौट और सागवान परिवार के चुनिंदा लोग ही शामिल हुए। शाम को रिसेप्शन है। इसमें देशी-विदेशी और राजस्थानी व्यंजनों को शामिल किया गया है।

Kangana Ranaut brother Akshat wedding photos

मां आशा और बहन रंगोली के साथ कंगना।
मां आशा और बहन रंगोली के साथ कंगना।
भाई अक्षत को पगड़ी पहनाने की रस्म कंगना ने पूरी की।
भाई अक्षत को पगड़ी पहनाने की रस्म कंगना ने पूरी की।
Akshat Ranaut Ritu Sangwan Wedding
Akshat Ranaut Ritu Sangwan Wedding
कंगना रनौत के भाई की शादी की कई बेहतरीन तस्वीरें
कंगना रनौत के भाई की शादी की कई बेहतरीन तस्वीरें

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपने भाई की शादी एंजॉय करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस भाई की शादी में बिजी होने के बाद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. हाल ही में कंगना रनौत का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह बहन रंगोली चंदेल के साथ जबरदस्त अंदाज में डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. कंगना रनौत का यह वीडियो वूंपला ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसमें दोनों बहनें एक साथ थिरकती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में कंगना रनौत का अंदाज वाकई में देखने लायक है.