Jammu & Kashmir: Two terrorists neutralised in the Nipora area of Kulgam district. J&K Encounter: कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर.
- कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार मुठभेड़ के मामले सामने आ रहे हैं।जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
- जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के निपोरा इलाके में सुरक्षा बलों ने शनिवार को हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकियों को मार गिराया। 2 पिस्टल और 3 ग्रेनेड भी बरामद हुए हैं।
- आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सिक्योरिटी फोर्सेज ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, इस बीच आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
- सेना प्रमुख जनरल एम.एम.नरवाने कहा है कि हमें पिछले 10-15 दिन में कई सफलता मिली हैं, 15 से ज़्यादा आतंकवादी मारे गए। ये सब हो सका क्योंकि जम्मू-कश्मीर में सभी सुरक्षा बलों के बीच सहयोग और समन्वय रहा। ज्यादातर ऑपरेशन स्थानीय लोगों से मिली सूचना पर आधारित थे।
13 दिन में 8 एनकाउंटर
1 जून: नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश करते हुए 3 पाकिस्तानी आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।
2 जून: पुलवामा के त्राल इलाके में 2 आतंकी मारे गए।
3 जून: पुलवामा के ही कंगन इलाके में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया।
5 जून: राजौरी जिले के कालाकोट में एक आतंकवादी मारा गया।
7 जून: शोपियां के रेबन गांव में 5 आतंकी मारे गए।
8 जून: शोपियां के पिंजोरा इलाके में 4 आतंकी ढेर।
10 जून: शोपियां के सुगू इलाके में 5 आतंकी ढेर
13 जून: कुलगाम के निपोरा इलाके में 2 आतंकी मारे गए।