HomeState NewsJ & K Newsअवंतीपोरा के पम्पोर इलाके में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी मार गिराया

अवंतीपोरा के पम्पोर इलाके में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी मार गिराया

J&K: अवंतीपोरा में 1 आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी. अवंतीपोरा के पम्पोर इलाके में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी मार गिराया. Jammu and Kashmir: Terrorist encounter at Meej in Pampore area of Awantipora.

  • सिक्योरिटी फोर्सेज ने सर्च ऑपरेशन छेड़ा था; आतंकियों ने फायरिंग कर दी, ग्रेनेड भी फेंका
  • आतंकी पहले एक घर में छिपे थे, अब मस्जिद में शिफ्ट होने की आशंका
  • Terrorist encounter at Meej: अवंतीपोरा में मादी इलाके के मिज पंपोर गांव में बुधवार और गुरुवार की मध्यरात्रि करीब 2 बजे सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो अब तक जारी है. देर रात पुलिस की एक संयुक्त टीम के इनपुट पर सेना के 50RR और CRPF ने एक कॉर्डन-एंड-सर्च ऑपरेशन शुरू किया था.
  • सुरक्षा बलों ने मई के आखिरी हफ्ते से ऑपरेशन चला रखा है। दो दिन पहले शोपियां के तुर्कवंगम गांव में 3 आतंकी ढेर किए थे।
  • एक पुलिस ऑफिसर ने कहा, ‘कल रात अवंतिपोरा पुलिस ने सेना और अन्य सुरक्षाबलों के साथ मिज पंपोर गांव में एक अभियान शुरू किया. टारगेट मकान एक बड़ी मस्जिद से सटा था, शुरुआत में आतंकियों ने गोलियां चलाईं और ग्रेनेड फेंके, जब सुरक्षाबलों द्वारा घेरा डाला जा रहा था ऐसा लगा कि आतंकवादी मस्जिद में शिफ्ट हो गए क्योंकि रात का अंधेरा था कुछ भी कहना मुश्किल था.’
  • उन्होंने आगे बताया कि मुठभेड़ सुबह फिर से शुरू हुई क्योंकि आतंकवादी मस्जिद के बगल के शेड में शिफ्ट हो गए थे. एक आतंकवादी अब तक मारा गया है.
  • इस बीच बुधवार को देर रात जम्मू कश्मीर पुलिस, सेना, 1 आरआर और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में हिजबुल मुजाहिद्दीन के इमरान नबी नामक एक आतंकवादी को अनंतनाग से गिरफ्तार किया गया. आतंकी के कब्जे से 6 जिंदा कारतूसों के साथ एक पिस्टल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई.
  • बीते 16 दिन में 9 एनकाउंटर
  • 1 जून: नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश करते हुए 3 पाकिस्तानी आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।
  • 2 जून: पुलवामा के त्राल इलाके में 2 आतंकी मारे गए।
  • 3 जून: पुलवामा के ही कंगन इलाके में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया।
  • 5 जून: राजौरी जिले के कालाकोट में एक आतंकवादी मारा गया।
  • 7 जून: शोपियां के रेबन गांव में 5 आतंकी मारे गए।
  • 8 जून: शोपियां के पिंजोरा इलाके में 4 आतंकी ढेर।
  • 10 जून: शोपियां के सुगू इलाके में 5 आतंकियों का एनकाउंटर।
  • 13 जून: कुलगाम के निपोरा इलाके में 2 आतंकी मारे गए।
  • 16 जून: शोपियां के तुर्कवंगम गांव में 3 आतंकी ढेर।
Rahul
Hi, I am a blogger. I created this blog to share Quotes, SMS, Wishes, Pics, Images, Shayari, Status, wallpaper.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Riya sharma on Maa Shayari Images Hindi
nagendra singh on Yaadein Shayari In Hindi
whatsapp status market on maharana pratap ki photo, quotes