जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, एक जवान घायल. Jammu and Kashmir: 2 terrorists killed in ongoing encounter on outskirts of Srinagar.
- श्रीनगर के बाहरी इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।
- इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है।
- वहीं गोली लगने से एक जवान घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिए सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।
- पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित रणबीरगढ़ इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशिष्ट सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने आज सुबह घेराबंदी एवं तलाश अभियान चलाया।
- जिसके बाद श्रीनगर पुलिस, सेना की 29 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।
- उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने बल पर गोलियां चला दीं।
- खबरों की मानें तो आतंकियों ने जवानों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी करके भागने का प्रयास किया था। लेकिन भारतीय जवानों ने भी गोलीबारी के साथ मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों में से एक आतंकी लश्कर का बताया जा रहा है। फिलहाल अभी इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।
- सेना के जवानों ने हिंसक प्रदर्शन और अफवाहों को रोकने के लिए इलाके में इंटरनेट सर्विसेज पर पांबदी लगी दी है।