IPL 2020 यूएई में होगा आईपीएल 2020 (टी-20 वर्ल्ड कप रद्द). IPL 2020 in UAE to start on September 19, final on November 8. कोरोनावायरस की वजह से एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप रद्द हो चुके हैं।
IPL to start on September 19 in UAE
- आईपीएल चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने जानकारी दी है कि 19 सितंबर से 8 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में IPL 2020 का आयोजन होगा.
- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अपने सीजन 13 के साथ लौट रहा है।
- आईपीएल संचालन परिषद की अगले सप्ताह बैठक होगी जिसमें इसे अंतिम रूप देने के साथ कार्यक्रम को मंजूरी दी जाएगी. पता चला है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अपनी योजना से फ्रेंचाइजी को अवगत करा दिया है.
- आईपीएल दूसरी बार यूएई में होने जा रहा है।
- 2014 में भारत में लोकसभा चुनाव चल रहे थे, तब 60 में से 20 मैच यूएई शिफ्ट किए गए थे
- यूएई में 3 मैदान उपलब्ध हैं जो दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, शेख जायद स्टेडियम (अबुधाबी) और शारजाह मैदान है.
- बीसीसीआई ने आईपीएल सीजन-13 के लिए 29 मार्च से 24 मई तक की तारीख तय कर रखी थीं, लेकिन लॉकडाउन के चलते आयोजन टलता गया।
- एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट होने थे। लेकिन, संक्रमण का खतरा देखते हुए आईसीसी ने इन्हें भी रद्द कर दिया। इससे आईपीएल के लिए रास्ता खुल गया।