एक जून से 200 ट्रेनें चलेंगी, टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू

0
91
एक जून से 200 ट्रेनें चलेंगी, टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू
एक जून से 200 ट्रेनें चलेंगी, टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू

एक जून से 200 ट्रेनें चलेंगी, टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू. 200 trains will be operational from June 1, 2020. कोरोना संकट के बीच रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. एक जून से रेल सेवा की आशिंक बहाली होने जा रही है. रेलवे 200 पैसेंजर्स ट्रेनों की शुरुआत करेगा. इसके लिए गुरुवार (21 मई) से बुकिंग शुरू हो जाएगी.

Indian Railways: Indian Railways has released the list of the 200 trains which will be operated from 1st June

  • एक जून से 200 ट्रेनें चलेंगी : गुरुवार को 10 बजे से इनके लिए बुकिंग शुरू हुई। रेलवे ने बताया कि पहले सेट की 73 स्पेशल ट्रेनों के लिए दो घंटे में 1 लाख 49 हजार 025 टिकट बुक हुए। हालांकि, सुबह बुकिंग करने में लोगों को दिक्कत हुई।
  • टिकट की बुकिंग केवल इआरसीटीसी की वेबसाइट या एप से ही हो रही है। कोई भी स्टेशन काउंटर नहीं खुलेगा।
  • 1 मई से प्रवासी मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल और 12 मई से 15 स्पेशल ट्रेनें शुरू की गईं
  • रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर दुकानों को खोलने की मंजूरी मिलेगी, यहां से यात्री सामान ले जा सकेंगे
  • एक जून से चलेंगी 200 पैसेंजर्स ट्रेनें : यह सभी गैर एसी ट्रेनें होंगी और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह ट्रेनें श्रमिक स्पेशल ट्रेनें जो चल रही हैं, उनके अलावा चलेंगी.

Source 1 2